Muzaffarnagar News: पुलिस ने कई शातिरों के किया गिरफ्तार
खतौली। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु०नगर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे व०उ०नि० रामबीर सिंह व चौकी प्रभारी भंगेला योगेन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी भैसी उ०नि० सुरेन्द्र सिंह व उ०नि० मागेंराम कर्दम की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभि० शोभित उर्फ संदीप पुत्र अशोक कुमार चौहान नि० ग्राम दाहोड थाना खतौली मु०नगर हाल पता ए ब्लाक १२०९ शास्त्री नगर थाना मेडिकल जनपद मेरठ, प्रदीप कुमार पुत्र अक्षय कुमार नि० ग्राम दाहोड थाना खतौली मु०नगर, सुनील कुमार पुत्र राकेश कुमारनि० अद्वेत विहार भूड थाना खतौली मु०नगर के कब्जे से दो अदद कार चोरी की जिनपर फर्जी न० प्लेट लगी बरामद होना के गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में व०उ०नि० रामबीर सिंह, उ०नि० सुरेन्द्र सिंह,उ०नि० मागेंराम कर्दम, उ०नि० योगेन्द्र सिंह, का० प्रवीण कुमार, का० राहुल नागर, का० कुलदीप, का० अनुज कुमार, का० राहुल कुमार, का० पुष्पेन्द्र मावी आदि शामिल रहे।
शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) लगभग ५ महीने से छेड़खानी व धर्म परिवर्तन के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को विवेचक/म०उपनि० सविता त्यागी व टीम द्वारा वाछित अभियुक्त फिरोज पुत्र अफसर अली निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर मीनाक्षी चौक मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।
वारंटी को चैकिंग अभियान के दौरान किया गिरफ्तार
खतौली। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु०नगर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना हाजा पर एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वारण्टी अभियुक्त नवेद उर्फ राजू पुत्र शराफत निवासी मोहल्ला दयालपुरम कस्बा व थाना खतौली को अभियुक्त से गिरफ्तार किया।
महिला सुरक्षा को लेकर चला अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर रविवार सुबह महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सशक्तिकरण और विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद में सभी थानों की पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।
एंटी रोमियो टीम ने अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले मंदिरों, बाजारों और कोचिंग सेंटर के आस-पास महिलाओं को जागरुक किया। महिला पुलिसकर्मियों ने बालिकाओं और महिलाओं को समझाया कि शोहदों से डरने की जरूरत नहीं है। उनका मुकाबला करना होगा।
किसी भी दिक्कत पर पुलिस या अन्य महिला हेल्पलाइन को सूचित करें। डर कर घर पर न बैठें।रविवार को अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर महिलाओं और बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों (ट्विटर सेवा, डायल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमन पावर लाइन-१०९० आदि) के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं और एवं बालिकाओं को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों तथा आम रास्तों आदि पर जाकर महिला पुलिसकर्मियों ने समझाया।
उन्हें जागरूक किया तथा उनके साथ सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान-प्रदान किया। पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वायड ने बिना वजह खड़े व्यक्तियों, मनचलों और शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी। किसी भी शिकायत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने साफ किया कि गलत हरकत पर ऐसे लोगों का ठिकाना हवालात और फिर जेल होगा।
क्राइम मीटिंग लेकर दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी अभिषेक यादव ने क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण को लेकर थानेदारों की जमकर क्लास ली। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढना चाहिए।
महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने जिला पुलिस को विशेष तौर से आगाह किया। रिजर्व पुलिस लाइन में अपरध नियंत्रण एवं महिला सुरक्षा के संबंध में मीटिंग लेते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने अधिनस्थों से साफ किया उनकी प्राथमिकता जीरो टोलरेंस है। कहा कि कानून व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण पर सभी का फोकस रहना चाहिए। महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकताओं में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर कठोर कार्यवाही एवं महिला सुरक्षा सर्वाधिक है। एसएसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए समस्त पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने, असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों को चिन्हित कर उनपर कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होने सभी अधिनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया कि महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दें, थाना स्तर पर गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा स्कूल,कॉलेज, बाजारों व कोचिंग सेंटर के आसपास बिना वजह खड़े व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाए तथा महिलाओंध्छात्राओं से सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया जाए। इस मौके पर जनपद के सभी थाना प्रभारी, सीओ तथा एसपी आदि शामिल रहे।

