देश की तरक्की में बाधा बन रहे अलगाववाद को समाप्त करना होगा- योगेंद्र वर्मा
मुजफ्फरनगर। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने कहा कि देश की तरक्की में बाधा बन रहे अलगाववाद को समाप्त करना होगा। कुछ लोग संविधान की आड लेकर देश के खिलाफ खुलकर जहर उगलते है।
ये लोग हमे कमजोर कर रहे है। इसके लिए सरकार से मांग है कि एक ऐसा कानून पास होना चाहिए जिससे ऐसे लोगों का इलाज हो सके। रूड़की रोड पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए योगेंद्र वर्मा ने कहा कि अगले कुछ दिनों में संगठन के अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसकी तैयारी चल रही है।
पत्रकार वार्ता में अरूण चौधरी, अभिनव अग्रवाल, विनोद शर्मा, सचिन कपूर जोगी, शंशाक त्यागी, विकास कुमार, यश गुप्ता, अंकुर कुमार, सुभाष रमन, नीलम, सोना देवी, संगीता ठाकुर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Hi, all the time i used to check webpage posts here in the early hours in the morning, since i enjoy to find out more
and more.