Community Participation in Environment

Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News- पर्यावरण संरक्षण में लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति का योगदान

Muzaffarnagar News लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने आज नचिकेता पब्लिक स्कूल में आंवला नीम, गुल्मोर आदि के कई पेड़ लगा कर एक पेड़ मां के नाम मां के नारे को चरितार्थ करने का काम किया, पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए आज हर कोई चिंतित है और शास्त्रों के अनुसार एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है, छोटे छोटे प्रयासों से बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है, विभिन्न प्रकार के मानव प्रदूषणों के कारण पृथ्वी काफी प्रदूषित हो चुकी है अतः हम सभी को मिलकर सुखद पर्यावरण के लिए सभी संस्थाओं को मिलकर प्रयास करना चाहिए,

Read more...