रतनपुरी में गैंगस्टर पर Muzaffarnagar पुलिस का बड़ा प्रहार: सजायाफ्ता गोकश सरगना जाहिद की 15.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अवैध साम्राज्य पर चला कानून का बुलडोजर
Muzaffarnagar रतनपुरी में गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क किए जाने की यह कार्रवाई केवल एक अपराधी के खिलाफ कदम नहीं, बल्कि पूरे अपराध तंत्र के लिए सख्त संदेश है। पुलिस और प्रशासन की इस मुहिम ने यह साफ कर दिया है कि अवैध कमाई से खड़ा किया गया कोई भी साम्राज्य स्थायी नहीं होता, और कानून के सामने अंततः हर अपराधी को जवाब देना ही पड़ता है।
Read more...