Muzaffarnagar में वैश्य समाज का भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम: लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर प्रकाश चौक में उमड़ा उत्साह, माल्यार्पण कर याद किए ‘पंजाब केसरी’
Muzaffarnagar । स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और ‘पंजाब केसरी’ के नाम से प्रसिद्ध लाला लाजपत राय की पुण्य तिथि पर सोमवार को शहर के प्रकाश चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर बड़ा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संयुक्त वैश्य मोर्चा, मुज़फ्फरनगर के बैनर तले हुए इस आयोजन में समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस महान स्वतंत्रता सेनानी को नमन करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया।
संयुक्त वैश्य मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में कार्यक्रम शुरू हुआ और उनके साथ मुख्य संयोजक एवं सलाहकार शलभ गुप्ता एडवोकेट, मुख्य संयोजक सुनील तायल, तथा कई गणमान्य सदस्यों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था—युवाओं को लाला लाजपत राय के त्याग, संघर्ष और देशभक्ति से परिचित कराना और समाज को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करना।
‘पंजाब केसरी’ के संघर्ष और योगदान को याद करते हुए भावुक हुए वैश्य समाज के लोग
अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि Lala Lajpat Rai tribute सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है जो हर भारतीय को याद रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा—
“लाला लाजपत राय जी ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। साइमन कमीशन के खिलाफ विरोध करते हुए हुए लाठीचार्ज में घायल होने के बाद भी उनका देशप्रेम कभी कमजोर नहीं पड़ा। वैश्य समाज आज भी उनके आदर्शों से ऊर्जा प्राप्त करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेते हुए देशहित में योगदान बढ़ाना चाहिए और समाज सेवा के प्रति मजबूत संकल्प लेना चाहिए।
शलभ गुप्ता और सुनील तायल बोले—‘हमें गर्व है कि हम लाला लाजपत राय जैसे महानायक के वंशज हैं’
मुख्य संयोजक एवं सलाहकार शलभ गुप्ता एडवोकेट तथा मुख्य संयोजक सुनील तायल ने कहा कि वही वैश्य समाज है जिसने देश की आर्थिक और स्वतंत्रता की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है, और लाला लाजपत राय इस समाज के सबसे बड़े प्रेरक रहे हैं।
उन्होंने कहा—
“हमें गर्व है कि हम एक ऐसे महापुरुष के समाज से हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी राष्ट्र सेवा को समर्पित की। साइमन कमीशन का पुरज़ोर विरोध, पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना—ये सब उनके दूरदर्शी नेतृत्व की मिसाल हैं। आज भी उनका योगदान देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।”
उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त वैश्य मोर्चा आने वाले समय में भी Lala Lajpat Rai tribute जैसे कार्यक्रम बड़े स्तर पर करता रहेगा ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहे।
कांति राठी और राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने याद दिलाया—‘देश की आज़ादी में उनका योगदान अविस्मरणीय’
वैश्य समाज के वरिष्ठ सदस्य कांति राठी और राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने कहा कि लाला लाजपत राय न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि वह एक महान समाज सुधारक, लेखक और दूरदर्शी नेता भी थे।
उन्होंने कहा कि—
लाला लाजपत राय ने देश की सामाजिक प्रगति के लिए जीवनभर काम किया
उन्होंने युवाओं को शिक्षा, राष्ट्रवाद और अनुशासन का संदेश दिया
अनेक राष्ट्रीय संस्थाओं की स्थापना कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया
दोनों नेताओं ने कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि आज हर नागरिक को अपने दायित्व निभाते हुए राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए और देश की एकता व अखंडता को सर्वोपरि रखना चाहिए।
प्रकाश चौक पर श्रद्धांजलि स्थल पर वैश्य समाज की बड़ी उपस्थिति—माल्यार्पण से गूंज उठा स्थल
कार्यक्रम के दौरान दर्जनों वैश्य बंधु एकत्र हुए और फूल-मालाओं से पंजाब केसरी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मौजूद प्रमुख लोग थे—
कृष्ण गोपाल मित्तल
शलभ गुप्ता एडवोकेट
सुनील तायल
राजेंद्र प्रसाद गर्ग
कांति राठी
अशोक रस्तोगी
शिवकुमार सिंघल
विपिन गुप्ता
शरद गुप्ता
संजय कुमार
रजत गुप्ता
पराग गुप्ता
मनीष गुप्ता
प्रवीण कुमार
अमन गुप्ता
तुषार जैन
बृजपाल
अमित गुप्ता एडवोकेट
रोबिन
अश्वनी
इन सभी ने एकजुट होकर लाला लाजपत राय की पुण्य तिथि मनाते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
युवा पीढ़ी के लिए बड़ा संदेश—त्याग और राष्ट्रभक्ति की सीख
पूरे कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने एक बात बार-बार दोहराई—
“लाला लाजपत राय का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का दीपक है।”
उन्होंने कहा कि आज के समय में देश को ऐसे युवाओं की जरूरत है जो—
राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें
सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहें
इतिहास से सीख लेकर आगे बढ़ें
त्याग और सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाएं
संयुक्त वैश्य मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के Lala Lajpat Rai tribute कार्यक्रम समाज के हर वर्ग में राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश फैलाते हैं।

