समाचार
सड़क हादसे में युवक की मौत
फुगाना। गन्ने से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया।
जानकारी के अनुसार निकटवती जनपद मेरठ के गांव सकरनपुर खुर्द निवासी युवक तौफीक पुत्र अख्तर बाईक द्वारा कांधला निवासी अपने रिश्तेदारो के यहां जा रहा था कि बाईक सवार तौफीक जैसे ही पफुगाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल मार्ग के समीप पहुंचा कि इसी बीच तेजगति के कारण उसकी बाईक खेत से बाहर सडक के समीप खडी गन्ने से लदी टै्रक्टर-ट्राली मे पीछे की और से जबरदस्त टक्कर लग जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे पर आसपास के कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन मे एम्बूलैन्स की मदद से उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां डाक्टरो ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। जहां उसने उपचार से पूर्व ही दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनो को देर रात ही इस दुखद हादसे से अवगत कराया। जैसे ही यह दुखद खबर परिजनो को मिली तो घर मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन तथा कुछ अन्य ग्रामीण तुरन्त ही मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।
धूमधाम से मनाई डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती
मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछडा संघर्ष मोर्चा के सदर बाजार स्थित कार्यालय पर भारत रत्न संविधन निर्माता भीमराव अम्बेडकर जी के 128वीं जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। जिसमें उनके चित्र पर माल्यार्पण कर प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल व संचालन उपाध्यक्ष रामनिवास प्रजापति एडवोकेट महासचिव नरेश पांचाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति नव वरिष्ठ नेता कुलवीर पाल ने बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने दलित शोषित पिछडों वंचितों के लिए जीवनभर उनके हक के लिए संघर्ष किया और संविधान की रचना कर शोषित वर्ग को गुलामी से बाहर निकालकर उनको हक अधिकार दिलाने का काम किया जिसका योगदान हमेशा याद किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रभारी श्याम सुंदर प्रजापति, सोनू प्रधान, कुलदीप कश्यप, अतिम पाल, जगपाल सैनी, विपुल दक्ष प्रजापति, नरेश विश्वकर्मा, राकेश सैनी, डा. सोनू, गौरव पाल, राकेश पाल, विनोद कश्यप, पूरन सैनी, रविंद्र गोस्वामी, भूपेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।
बाबा साहब का जन्मदिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। कल्याणकारी अम्बेडकर समिति के सदस्यों ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का 128वां जन्मदिवस मनाया। कचहरी के पश्चिम गेट पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व विधायक महावीर सिंह आजाद ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयेजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता महावीर सिंह आजाद व संचालन समिति के महासचिव भवर सिंह तेजियान ने किया। वक्ताओं ने अपने विचारों में भारतीय संविधान एवं देश की एकता, अखण्डता की रक्षा पर बल दिया। श्री आजाद ने कहा कि हमारा समाज बाबा साहब का रिणी रहेगा जिनके द्वारा समाज को अंधकार से निकालकर एक नई रोशनी दिखाई गयी। इस दौरान अशोक प्रधान, मास्टर नरेंद्र जयन्त, मास्टर विजेंद्र, दलेर सिंह, सुरेश पाल, कालू सिंह बोध आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में लिया बढ चढकर हिस्सा
ंमुजफ्फरनगर। सिप अबेकस मे आज कॉलॉरिन और पेन्टिंग कॉन्टेस्ट हुआ जो ग्रान्ड प्लाजा मॉल मे आयोजित किया गया जिसमे विभिन स्कूल के ५०० से भी अधिक बच्चो ने भाग लिया सभी बच्चो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और तरह तरह के चित्र बनाये । जिसमे गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्रीमती मृदुला गोयल और गेस्ट ऑफ़ ऑनर कृष्ण गोपाल भी सम्लित रहे और उन्होंने भी बच्चो की प्रतिभा को खूब सराहा, राजेश चड्ढा एरिया हेड (दिल्ली) भी इस कार्यकम मे उपस्थीत रहे और बच्चो की कलाकारी देख कर बहुत प्रभावीत हुऐ। मुज़फ्फरनगर मिरर के साथ मिलकर इवेंट के पदाघिकारीयो ने बच्चो की बहुत सहारना की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिता बच्चो की कलाकारी को उजागर करती है और समाज को उपदेश देती है । सिप अबेकस लगातार बच्चो की प्रतिभा और उत्साह को बढ़ने के लिये अक्सर कम्पटीशन कराता रहता है। इस बार प्रयत्न संस्था और ३६०ए पर्सनालिटी डेवलपमेंट फेस्ट के साथ मिलकर इस पेंटिंग और कॉलॉरिंग कांटेस्ट का आयोजन कर रहा है । जिसमे ५०० से अधिक बच्चो ने भाग लिया है । नन्हे मुन्हें बच्चो ने रंगों से इंड्रधनुष बनाके समां बांध दिया और जिसे सारे चीफ गेस्ट देख कर बहुत प्रभावीत हुए । डाइरैक्टर डॉ रिंकू एस गोयल की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने माय ड्रीम , हैप्पीनेस, फेस्टिवल्स आदि पे अनेक तरह की कालकीर्ति बनाके के सबको असमंजस मे डाल दिया। इस मौके पर ज्योति , शिविका, रजनी , विभूति, नैंसी , इशिका गरिमा ,मेघाली,सोनम,प्रिया, अंजना , मेघाली ऐश आदी का सहयोग रहा।
विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। प्रकाश शिक्षा सदन जूनियर हाईस्कूल केशवपुरी मे ंश्रीराम नवमी, बैसाखी व अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम मनाया गया। प्रधानाचार्या सतीश त्यागी ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संयोजक सुनील त्यागी ने छात्रों को रामनवमी, बैसाखी व डा. भीमराव अम्बेडकर जीवन के बारे में बताया। ज्योति सैनी द्वारा स्वामी विवेकानंद के अनमोल वचन का सफल मंचन किया गया। सविता द्वारा शिकागों में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिये गये ऐतिहासिक भाषण का मंचन किया गया। सोनिया धारीवाल ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत सुनाया। सामूहिक गीत वंदेमातरम पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कियां इसके अलावा बच्चों ने विभिन्न नृत्य पेश किये। कार्यक्रम में देवांशी, निधि, वंशिका, श्रेया, वंश, अदिति, नंदिनी, राशि, एंजिल, शिवम, अरहान, विहान, मयंक, अवनी, विराट, आयुष, परि आदि मौजूद रहे।
जयंती पर किये श्रद्धासुमन अर्पित
भोपा। थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव चौरावाला में संविधान रचियता डा. भीमराव अम्बेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें विभिन्न बैंड बाजे, झाकियां व ढोल नगाडे आदि सम्मिलित रहे। शोभायात्रा के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा जो झाकियां ंव यात्रा के साथ-साथ चलता रहा। शोभायात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत सदस्य ज्ञानेंद्र उर्फ बबलू व ग्राम प्रधान बहरोज़ द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
डा. भीमराव अम्बेडकर को रालोद नेताओ ने दी श्रृद्धाजली
मुजफ्फरनगर। रालोद कार्यालय पर संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर की 128 वीं जयन्ति पर पुष्प चढा श्रृद्धाजली अर्पित की गई। सरकूलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर आज डा.भीमराव अम्बेडकर की 128 वीं जयन्ति के अवसर पर जिलाध्यक्ष अजित राठी,पूर्व मन्त्री योगराज सिह, रालोद अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजू बाल्मिकी,सुधीर भारती, ओमकार बालियान, पराग चौधरी, अंकित सहरावत, हर्ष राठी, विकास कादियान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने डा.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प चढा कर श्रृद्धाजली अर्पित की।
धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
मुजफ्फरनगर। डा.भीमराव जयन्ति के अवसर पर हर वर्ष की भांति नगर के टाउन हॉल मैदान से डा.भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव एवं जनसेवा समिति के तत्वाधान मे विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा मे विभिन्न बैण्ड बाजे व सुन्दर-सुन्दर झांकिया शामिल रही। नगर के विभिन् न मौहल्लो व से शुरू हुई शोभायात्रा दोपहर करीब दो बजे टाउन हॉल मैदान पहुंची जहां से एकत्रित हो एक विशाल जूलूस के रूप मे नगर टाउन हॉल मैदान से प्रारम्भ हो.झांसी की रानी, डाकघर, मिनाक्षी चौक, खालापार,खादरवाला,प्रेमपुरी, ईदगाह रोड,शामली रोड, हनुमान चौक, आबकारी रोड,बकरा मार्किट, नावल्टी चौक होते हुए अम्बेडकर मुर्ति स्थल कचहरी गेट पर समाप्त हुई। इस दौरान मुनीश कुमार, राजकुमार सिद्धार्थ, जोगन्द्र ड्राईवर,रामकुमार नाडिया, सचिन कुमार धीरियान, अशोक कटारिया, अंकित कलसानिया, संजय जानिया, दीपचन्द उर्फ माटू, रमेश भारती, सूरजमल, वरिष्ठ बसपा नेता अतर सिह अमीन, पूर्व विधायक महावीर आजाद, राजपाल टेलर, अमित अरोरा, बसपा नेत्री गीता काकरान, गंगाराम,कुलदीप, संदीप एड., राजीव कुमार, सतीश कुमार, जयपाल ड्राईवरन, पूर्व विधायक अनिल कुमार, भाजपा नेता डा.पुरूषोत्तम, ओमपाल पासवान, डा.मुकेश गौतम, रिषीपाल जे.ई, राजेश्वर दयाल,दुष्यन्त कुमार,रजनीश कुमार,रामकुमार ठेकेदार,कर्णसिह पेंटर, माजिद सिददकी, अश्वनी कल्याणी,पुष्पेन्द्र उर्फ बोनी डीजे, किरण पाल उर्फ भूरा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
अग्निशमन स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। अग्निशमन स्मृति दिवस के उपलक्ष में जनपद मुजफ्फरनगर फायर स्टेशन पर वीर शहीदों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,जिसमें रीत चढ़ाना, २ मिनट का मौन आदि कार्यक्रम किए गए इस उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक नगर व देहात, पुलिस अधीक्षक क्राइम व यातायात तथा समस्त क्षेत्राधिकारीओं व फायर स्टेशन पर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
40 गरीब असहाय, परिवारो को राशन वितरित 
मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित एस. एस जैन सभा ( जैन स्थानक ) के सानिध्य में प्रांतिय अध्यक्ष मनमोहन जैन ( मोनिका पाईप वाले) द्वारा प्रत्येक माह् की भांती गरीब, असहाय एवं ज़रूरतमंद ४० परिवारो को पुरे महिने का राशन वितरित किया गया। इस दोरान मनोज जैन, राकेश जैन, कार्तिक जैन, वेदप्रकाश जैन, राजेश जैन, राजिव जैन आदि का भरपूर सेहयोग रहा !
बैसाखी एवं रामनवमी का पर्व मनाया गया

मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीपेटरी स्कूल में बैसाखी एवं रामनवमी का पर्व हर्षाल्लास पूर्वक मनाया गया 7 इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में वंदना, रामजी की निकली सवारी, जन्मे अवध में राम, ढोल जगीरो दा, डांडिया नृत्य एवं भांगड़ा प्रस्तुत करके अपनी खुशी का इजहार किया 7इस अवसर पर बैसाखी एवं रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए निर्देशक पी० के० जैन ने कहा कि बच्चों को भारतीय परंपराओं से परिचित कराना अत्यंत आवश्यक है एवं इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना एक सशक्त माध्यम है7 अतः हम स्कूल में विभिन्न पर्वों को परम्परा गत रूप से मनाते ही हैं | इंचार्ज नीता अग्रवाल ने बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी एवं वैशाखी पर्व के बारे में जानकारी दी | कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा
प्रसाद का किया वितरण
मुजफ्फरनगर। एंटी करप्शन सेल की ओर से जिलाध्यक्ष विक्की चावला के नेतृत्व में झांसी की रानी चौक पर प्रसाद वितरण का बडा ही सुंदर कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुराग सिंघल मंडल अध्यक्ष कप्तान िंसह नागपाल जिला सचिव, नितिन मनचंदा नगर प्रभारी, विशाल गोयल, संदीप कालरा, संजय मदान, वरूण नागपाल, पुनीत गोस्वामी, संजय चावला, सौरभ चावला, सागर राजदेव आदि लगभग सभी सदस्य व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

