खबरें अब तक...

समाचार

सत्संग का हुआ आयोजन6 3 |
मुजफ्फरनगर। श्री बालाजी संकीर्तन मे सुन्दर सुन्दर भजनो पर जमकर झूमे श्रृ़द्धालु। संकीर्तन मण्डली ने संर्कीतन के दौरान श्री बालाजी महाराज की भेंट सुनाई। गांधी कालोनी स्थित बिन्दल हाउस पर आज श्री बालाजी कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश बिन्दल, अंकुर बिन्दल, अम्बरीश अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज शर्मा, विनो शर्मा, राजीव शर्मा,जगदीश पांचाल, श्रीमति निरूपमा, श्रीमति अंकिता अग्रवाल, वन्दित बिन्दल, शौर्य बिन्दल, भाजपा नेता विनोद शर्मा,रूचि, मयंक बिन्दल, रश्मि बिन्दल, अमित अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, अनुज गुप्ता, संदीप शर्मा, मयंक बिन्दल, रश्मि बिन्दल आदि मौजूद रहे।

 

जाट महासभा ने किया मेधावियां का अभिनंदनAa |
मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा का 20वां अलंकरण समारोह पंजाबी बारात घर भोपा रोड पर आयोजित किया गया। जिसमें जाट समाज के मेधावी छात्र छात्राओं, प्रांतीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियें को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के उपरांत स्कूली बच्चां द्वारा वंदे मातरम और स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। बाद में जाट जागृति पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में मैनपुरी से आये डा. राममोहन ने पुरस्कृत बच्चां को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपने माता पिता को भगवान की उपाधि दे। आपके घर में ही भगवान है अतः अपने परिवारजनों एवं विशेष तौर पर परिवार के बुजुर्गो का सम्मान व सेवा करे ताकि बड़ों के आर्शीवाद बना रहे।

उन्होंने घोषणा की कि अगले साल से 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी बच्चों को वे 2100/रू की धनराशि अपने संस्थान की ओर से प्रदान करेंगे। उन्होंने 51 हजार रूपये की धनराशि अपने माता पिता की स्मृति में जनपद जाट महासभा के प्रदान की। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने की व संचालन सुदंरपाल सिंह महासचिव ने किया। इसमे इन्द्रपाल सिंह व अन्य लोगों ने सहयोग किया। समारोह में जाट महासभा मुजफ्फरनगर द्वारा हाईस्कूल के 115, इंटरमीडिएट की 37 मेधावी छात्र छात्राओं के साथ चार अन्तर्राष्ट्रीय, चार राष्ट्रीय व पांच अन्य खिलाडियों के सम्मानित किया गया। हाइस्कूल सीबीएसई में प्रथम कु. अनुष्का सिंह व धुव्र लोहान, हाईस्कूल यूपी बोर्ड में प्रथम कु. निष्ठा सिंह, व इंटर सीबीएसई में प्रथम कु0 वेदांशी एवं इंटर यूपी बोर्ड में प्रथम अजय रहे। प्रथम रहने वाले छात्र छात्राओं के अलग से भी नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। जनपद जाट महासभा ने वरिष्ठ नागरिकों में दरियाव सिंह वर्मा, मांगेराम वर्मा, देवी सिंह सिम्भालका, ओमपाल सिंह, मनमोहन सिंह, स. जंग सिंह, निरंजन सिंह तथा डेफ मिस वर्ल्ड 2019 कु. विदिशा बालियान को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजन में जगदीश बालियान, सुंदरपाल सिंह, रचना, दिनेश, यशपाल, यशवीर, प्रवक्ता अनिल चौधरी मुन्नू, रामपाल वर्मा, श्यामलाल, डा. रविकांत, डा. अजयपाल सिंह आदि का मुख्य योगदान रहा।

रोडवेज बस परिचालक की मौत3 7 | 
मुजफ्फरनगर। सवारियों को बैठाते अचानक गिर जाने से रोडवेज बस परिचालक की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से रोडवेजकर्मियो मे शोक छा गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन क्षेत्र के अंर्तगत महावीर चौक पर आज दोपहर उस समय लोगो का जमावडा लग गया कि जब महावीर चौक के समीप मुजफ्फरनगर से मेरठ जा रही बस रोककर सवारी बैठाते वक्त अचानक गिर जाने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। बस परिचालक के लहुलुहान हो जाने से वहां मौजूद भीड मे हडकम्प गया। इस दौरान लोगो का जमावडा लगा देख मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त ही एम्बूलैन्स की मदद से गंभीर रूप से घायल बस परिचालक सुरेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसने उपचार से पूर्व ही दम तोड दिया। पुलिस व रोडवेज अधिकारियो ने इस हादसे की सूचना परिजनो को दी। जैसे ही परिजनो को यह दुखद समाचार मिला तो घर मे कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन व कुछ अन्य लोग मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से रोडवेजकर्मियो मे शोक छाया हुआ है। महावीर चौक के समीप आज दोपहर हुए हादसे की नागरिको मे चर्चा होती रही कि सवारियो को बैठाने की होड मे अक्सर बस परिचालक आपस मे उलझ जाते हैं अथवा हादसे का भय बना रहता है।

हार्टअटैक से हुई दरोगा की मौत4 7 |
मुजफ्फरनगर। सब इंस्पैक्टर की हार्ट अटैक से हुई मौत पर पुलिस विभाग शोक छा गया। इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही परिजन व रिश्तेदार मुजफ्फरनगर पहुंच गए। यूपी 100 डायल की पीआरवी 2204 पर तैनात सब इंस्पैक्टर होतीलाल शर्मा रोजाना की भांति आज 100 डायल पीआरवी पर तैनात थे कि इसी बीच अचानक सीने मे तेज दर्द की शिकायत पर सहयोगी पुलिसकर्मियो ने तुरंत सब इंस्पैक्टर होतीलाल शर्मा को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। जहां डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे पर पुलिस विभाग मे शोक छा गया।
इस दौरान जिला अस्पताल पर मौजूद पुलिस अधिकारियो ने मृतक होतीलाल शर्मा के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। जैसे ही परिवारजनो को इस दुखद घटना की जानकारी मिली तो घर मे कोहराम मच गया। मेरठ निवासी परिजन व कुछ अन्य लोग समाचार मिलते ही मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए ।

पालिकाध्यक्ष ने किया निरीक्षण5 4 |
मुजफ्फरनगर। वार्ड नंबर २४ में नाला गैंग द्वारा की जा रही सफाई को मौके पर जाकर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने संबंधित ठेकेदार एवं कर्मचारियों को ठीक से काम करने के दिशा निर्देश दिए ठेकेदार द्वारा जब बताया गया की उन्हें गाड़ी की जरूरत है तुरंत पालिका अध्यक्ष ने इंस्पेक्टर उमाकांत को दूरभाष पर तुरंत गाड़ी भेजने के निर्देश दिया और पूरे वार्ड का स्थानीय सभासद विकास गुप्ता के साथ भ्रमण किया और सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था के बारे में वार्ड के लोगों से जानकारी ली।

योग में उन्नति प्राप्त करने के लिए चित्त का शुद्ध होना जरूरी
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के निःशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीन7 3 | लैंड स्कूल मुजफ्फर नगर में योग में साधक तत्वों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बोलते हुए योग शिक्षक यज्ञ दत्त आर्य ने कहा कि हठप्रदीपिका के अनुसार योग के छः साधक तत्व है-उत्साह,साहस, धैर्य, यथार्थज्ञान, संकल्प तथा लोकसंग का परित्याग ।योग में सिद्धि की इच्छा रखने वाले साधको को इन छः तत्वों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। केंद्र प्रमुख राजसिह पुण्डीर ने कहा कि योग में उन्नति प्राप्त करने के लिए निरन्तरता,दृढसंकल्प और मन के विकारो को दूर करना पडेगा।
योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि योगसुत्र के अनुसार योग में उन्नति प्राप्त करने के लिए चित्त का शुद्ध होना जरूरी है।मैत्री,करूणा,मुदिता और उपेक्षा-इन चार प्रकार की भावनाओं से चित्त शुद्ध होता है।सुसम्पन्न पुरूषो से मित्रता की भावना करनी चाहिए,दुःखी जनो पर दया की भावना करें।पुण्यात्मा पुरूषो में प्रसन्नता की भावना करें तथा पाप कर्म करने के स्वभाव वाले पुरूषो में उदासीनता का भाव रखे। इन भावनाओं से चित्त शुद्ध होता है।शुद्ध चित्त शीघ्र ही एकाग्रता को प्राप्त होता है। एक योग साधक को आवश्यक है कि उसका चित्त ईर्ष्या और असूया आदि मलो से सर्वथा रहित हो।निर्मल चित्त साधक योग में सफलता प्राप्त करने का अधिकारी होता है।इस अवसर पर वीर सिंह,राजीव रघुवंशी,महावीर ,पंकज कुमार,श्रीमती रजनी,रीतू,अंजलि,बेबी सैनी,रेणू,नीलम आदि योग साधक एवं साधिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

शस्त्राभ्यास कराया
चरथावल। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाईन में आयोजित दक्ष पुलिस अभियान के अन्तर्गत शस्त्र प्रशिक्षण एवं शस्त्राभ्यास के सात दिवसीय प्रशिक्षण अभियान में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने के बाद आज सुबह चरथावल थाने में थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने स्टाफ को थानों में शस्त्रों के रख-रखाव व साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी। थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने शस्त्रों को खोलना, जोडऩा, शस्त्रों की उपयोगिता, साफ-सफाई व शस्त्रों के रख-रखाव के सम्बंध में स्टाफ को जानकारी देकर प्रशिक्षित किया

जानलेवा हमला किया
खतौली। युवक सब्ज़ी खरीदने के लिए खतौली के जानसठ रोड शिव मंदिर के पास गया था सब्ज़ी खरीदते वक़्त ही अचानक कुछ युवकों ने साहिल के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, साहिल द्वारा मारपीट का विरोध करने पर दबंग युवकों ने बेल्टों व लोहै के सरिये से मारा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे साहिल बेहोश हो गया, मौक़े पर भीड़ इकट्ठा होने पर वे साहिल को सड़क किनारे अधमरा छोड़ कर कर मौके से फ़रार हो गए। जमा भीड़ में से किसी ने साहिल की पहचान कर, साहिल के परिजनों को सूचना दी। तत्पश्चात परिजनों ने डायल १०० पर फोन कर इस घटना की सूचना दी। घायल साहिल को मेडिकल के लिए खतौली सीएचसी पहुँचाया जहां उसे तुरंत फर्स्ट एड दी गई पीड़ित साहिल ने होश में आने पर मारपीट करने वालो में शामिल एक युवक की गौतम सैनी निवासी शेखपुरा खतौली के रूप में पहचान की। पीड़ित के परिजनों ने थाना कोतवाली खतौली में साहिल के साथ मारपीट करने वाले सभी युवकों खि़लाफ़ तहरीर दी और आरोपियों के के खि़लाफ़ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही कर गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी।

शानदार प्रस्तुति दी
पुरकाजी। लाला सुखलाल सनातन धर्म इण्टर कालेज एवं बाल निकेतन विद्यालय पुरकाजी के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से राष्ट प्रेम के कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया। सुरेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। कालेज संस्थापक लाला केशोदास के चित्र पर माल्यापर्ण कर शुभारंभ हुआ। कालेज अध्यक्ष जनेश्वरदास की अध्यक्षता में प्रबधंक श्याम सुन्दर ने प्रगति रिपोर्ट पेश की। चेयरमैन जहीर फारूकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा० संदीप वर्मा, किसान सेवा सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन भारत भूषण खुल्लर, अरूण गर्ग, दिनेश सिघंल, रेवती रमण, घनश्यामदास गर्ग आदि रहे। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार, देवराज चौहान, प्रमोद शर्मा, धीरज गर्ग, प्रधानाध्यापिका सविता, विनोद पाल आदि व्यवस्था में रहे। स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। एसडी कालेज सम्मान समारोह में इंटर टॉपर भावना ने कालेज द्वारा दिए गोल्ड मेडल को पिता को मंच पर बुला उन्हें इसका श्रेय दिया। १०वीं में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा सीमा पुरस्कार पाकर भावुक हो गई।

 

एनसीसी कैडेट्स ने झटके पदक
मुजफ्फरनगर। एसडी डिग्री कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने उत्तराखंड में हुई शूटिग प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई है। कैडेट्स ने प्रतियोगिता में पदक जीतकर नाम रोशन किया है। विजेताओं का कॉलेज आने पर सम्मान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन और धैर्य कर आगे बढ़े। जीवन में कोई एक लक्ष्य जरुर रखे। खेल दिवस पर उत्तराखंड के देहरादून में १८वीं राज्य स्तरीय शूटिग प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट बीकॉम प्रथम वर्ष के प्रांशुल शर्मा ने स्वर्ण और बीए प्रथम वर्ष के छात्र अनुज यादव, सिद्धांत ने कांस्य पदक जीता है। बीकॉम के छात्र करण शर्मा ने रजत पदक जीता है। शनिवार को उक्त छात्रों के कालेज पहुंचने पर स्वागत एवं सम्मान समारोह किया गया। प्राचार्य डॉ. एससी वार्ष्णेय ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। डॉ. एसएन सिंह ने छात्र-छात्राओं को खेल से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान डॉ. अजय पाल, डॉ. अशोक त्रिपाठी, डॉ. विश्वंभर पांडेय, डॉ. कु़लदीप मलिक, डॉ. नागेंद्र, रवि कुमार, अरुण कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

शोकसभा में दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। श्रीमति कबूली देवी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धाजलि सभा मे पहुंचे विभिन्न राजनैतिक दलो के राजनीतिज्ञो,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियो तथा अनेक गणमान्य लोगो ने अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार रविन्द्र चौधरी की ताई जी श्रीमति कबूली देवी पत्नी स्व.चौ.अजब सिह विगत 29 अगस्त 2019 को निधन हो गया था। आज उनके पैतृक गांव जटनंगला मे आयोजित रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धाजलि सभा मे पहुंचे ग्रामीण अंचल से जुडे सैकडो गणमान्य लोगों तथा राजनीतिज्ञो व मीडियाकर्मियो ने स्व.कबूली देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजलि दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विरेन्द्र सिह, योगराज सिंह पूर्व मंत्री, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मंगल सिंह, अनिल त्यागी सदस्य जिला पंचायत, प्रवीण मलिक, जयवीर सिंह, सोमपाल भाटी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारिक कुरैशी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सतीश गर्ग,सपा नेता चन्दन चौहान, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, समाजसेवी इजि.अशोक अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य मंगल सिह, प्रेमपाल सिह सहित पत्रकार मौजूद रहे।

श्रीराम कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन8 |
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के इंजीनियरिंग विभाग के कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग संकाय द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ‘‘पाईथन में वैज्ञानिक कम्प्यूटिंग का परिचय’’ रहा। एफ.ओ.एस.एस.इ.इ. (शिक्षा में फ्री और ऑपन सोर्स साफ्टवेअर) आई0आई0टी0 बोम्बे के सहायोग द्वारा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज को विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से इस कार्यशाला को आयोजित करने के लिए रिमोट सैन्टर नामित किया गया।
इस कार्यशाला में बी0टैक0 कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के चतुर्थ वर्ष के छात्रध्छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। एफ.ओ.एस.एस.इ.इ. आई0आई0टी परियोजना भारत सरकार के सूचना और संचार प्राद्यौगिकी, मानव संसाधन और विकास मंत्रालय एवं भारत सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय मिशन का हिस्सा है। यह परियोजना हमारी शिक्षा में सुधार के लिये फ्री और ऑपन सोर्स सॉफ्टवेअर उपकरणों को बढ़ावा देती है।
इस अवसर पर चौयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का तकनीकी ज्ञान विकसित होता हैं तथा उनके आत्मविश्वास मे भी वृद्धि होती है एवं एफ.ओ.एस.एस.इ.इ. परियोजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा और अनुसंधान में आवश्यकताओें को पूरा करने के लिये नये एफ.ओ.एस.एस.इ.इ. (शिक्षा में फ्री और ऑपन सोर्स साफ्टवेअर) उपकरण विकसित करने और माजूदा उपकरणो को उन्नत करने में मददगार है।
इस छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के समारोह पर श्रीराम इंजीन्यरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. डी०के0पी0 सिंह नें कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्री राम इंजीन्यरिंग कॉलेज के छात्रों के तकनीकी ज्ञान मे निश्चित रूप से वृद्धि होगी एवं बताया कि पाईथेन प्रोग्रामिंग को सर्वर साइड, वैब डेवेलमेंट, साफ्टवेअर डेवेलमेंट (गेमिग), बिग डेटा को हैडिल करने के लिये एवं कठिन गणित समस्याओं को हल करने के लिये उपयोग किया जाता है।
इस अवसर पर कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के विभागाध्क्ष पवन कुमार गोयल ने कार्यशाला के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एफ.ओ.एस.एस.इ.इ. परियोजना का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में मालिकाना सॉफ्टवेअर पर निर्भरता को कम करना है। एफ.ओ.एस.एस.इ.इ. आई0आई0टी0 बोम्बे द्वारा कार्यशाला से पहले संस्थान के साथ सभी संसाधन सामग्री साझा की गयी। कार्यशाला के लिये विडियों व्याख्यान डाउनलोड किये गये थे और उस प्रयोगशाला में प्रसारित किये गये थे जहां प्रतिभागियों को बैठाया गया था। कार्यशाला में लाइव तकनीकी सहायता प्रदान करने के दौरान ऑनलाईन चेट पर एफ.ओ.एस.एस.इ.इ. सहायताकर्मी उपलब्ध थे। सभी प्रश्न और उत्तर सत्रो का उत्तर एफ.ओ.एस.एस.इ.इ. टीम द्वारा दूरस्थ रूप से दिया गया। एफ.ओ.एस.एस.इ.इ. आई0आई0टी0 बोम्बे द्वारा रखे गये यक्ष ऑनलाईन टेस्ट प्लेटफार्म का उपयोग करके क्विज का आयोजन किया गया था। परिक्षण गतिविधी को वैब कैब के माध्यम से और एक विडियों पॉर्टल पर लाइव निगरानी की गयी। एफ.ओ.एस.एस.इ.इ. टीम ने क्विज में प्राप्त अंको के अनुसार सभी उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र जारी किये थे। सभी छात्रध्छात्रायें इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने के बाद बहुत खुश है और भविष्य में ओर अधिक की उम्मीद करते है।
इस कार्यशाला के आयोजन में कार्यशाला संयोजक श्री पवन कुमार गोयल (विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग) एवं कार्यशाला समन्वयक अनुज कुमार एवं इंजीनियरिंग विभाग से रूची राय, आदित्य सैनी, देवेश मलिक, प्रियम त्यागी, अंकुर रोहिला आदि प्रवक्तागण मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk