केन्द्रीय मंत्री ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया
मुजफ्फरनगर। देश में जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ कानून बनाने की मांग के साथ कश्मीर में धारा ३७० हटाने पर भीमराव अंबेडकर मूर्ति की स्थापना का अभिषेक जीआईसी मैदान में हिंद मजदूर किसान समिति के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सजीव बालियान तथा परमधाम न्यास के क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन भी उपस्थित रहे। बाबा भीमराव अंबेडकर की १५ फीट ऊंची संगरमरमर की मूर्ति का ५ राज्यो से मंगाये नदियों के जल व गंगाजल के साथ पंचामृत से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति कश्मीर मंदिर में स्थापित होगी।
जीआईसी मैदान मेंपरमधाम न्यास के क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन की प्रेरणा से आयोजित भव्य अभिषेक कार्यक्रम में हजारों परमधाम अनुयायियों की भीड़ मौजूद रही।
लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों और गाड़ियों सवार होकर व पैदल वहां पहुंचे। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के अलावा सीओ सिटी कुलदीप सिंह व इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि देश के संविधान के निर्माण मे बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। उन्होने समाजहित मे अनेक कार्य किए। उन्होने कहा कि हम सभी राष्ट्रहित व समाज हित की बात सोचनी चाहिए।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने कार्यक्रम की सफलता पर परमधाम न्याय के क्र्रांतिकारी गुरू चन्द्रमोहन तथा संस्था के समस्त पदाधिकारियो के प्रयासो की सराहना की। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को 5000 हजार महिला पुरूष बाबा साहब की मूर्ति स्थापना के अवसर पर एक लाख महिला पुरूष साईकिल यात्रा निकालकर दिल्ली पहुंचेगे।
जीआईसी मैदान में पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन का आयोजक ने फूल देकर किया। ,हिन्द मजदूर किसान समिति के बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के जलाभिषेक कार्यक्रम में हजारों की भीड़ नीले झंडे ओर तिरंगे लेकर पहुंची।
समिति के मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने सबका आभार प्रकट किया, वहां हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और युवा व बुजुर्ग एकत्रित हुए।

