News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलिस ने वांछितों को दबौचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना मन्सुरपुर पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त नसीम पुत्र अब्दुल रज्जाक नि0 सुल्तानपुर थाना लक्शर हरिद्वार को बरला चौराहा से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मुकेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त शेखर पुत्र इलमचन्द शर्मा नि0 सिखरेडा थाना सिखेडा मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 नितिन कुमार द्वारा विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त परवेज उर्फ विक्की पुत्र जनेश्वर नि0 ग्राम सरधन थाना खतौली मु0नगर एवं वाद वारण्टी अभियुक्त राजीव पुत्र किरणपाल नि0 ग्राम सरधन खतौली मु0नगर को अभियुक्तों के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 मईयादीन सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त मोहर्रम अली पुत्र खलील नि0 लददावाला थाना को0नगर मु0नगर को मौ0 रामलीला टिल्ला से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मुजफ्फर पुत्र शरीफ नि0 सिकन्दरपुर थाना मीरापुर मु0नगर को मोण्टी तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त फरमान कुरैशी पुत्र युनूस नि0 सुजडू थाना को0नगर मु0नगर सुजडू कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 04 डोडा पाउडर को बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 योगेश कुमार द्वारा अभियुक्त मुकेश पुत्र धर्मपाल नि0 रोहनी हरजीपुर थाना चरथावल मु0नगर को अलमासपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 18 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का को बरामद किया गया।

 

मुठभेड में टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल1 News 2 |
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा नहर पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से मीरापुर थाने का टॉप-१० व हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार देर शाम थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम दहचन्द झाल पर चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा पुलिस चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह व दधेडु चौकी इंचार्ज संजय राणा पुलिस टीम के साथ मिलकर चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया कुटेसरा नहर पुल पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश ने अपना नाम शाहिद पुत्र जहीरुद्दीन निवासी ग्राम सभलहेड़ा थाना मीरापुर बताया घायल बदमाश के पास से पुलिस ने बाईक,तमंचा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किया है पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है घायल बदमाश पर करीब दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल बदमाश एक शातिर किस्म का बदमाश है वह मीरापुर थाने का टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके विरुद्ध १ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में किया दो नए बिजली घरो का लोकार्पण और शिलान्यास3 News 2 |
मुजफ्फरनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों को विद्युत घरों की सौगात दी गई। कचहरी परिसर में स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश के सभी जनपदों को लगभग १९.२०करोड रुपए की लागत से बने विद्युत घरों का लोकार्पण किया गया इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण खंड के समस्त अधिकारी मौजूद रहे ।उत्तर प्रदेश की विद्युत प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ से उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा १९.२० करोड़ रुपए की लागत से २२०/१३२ एवं १३२/३३ केवी के २७ उप केंद्रों बिजलीघरों का लोकार्पण व शिलान्यास आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर बधाई कलां क्षेत्र में एक २२० केवी बिजलीघर का लोकार्पण वही खतौली क्षेत्र के अंदर १३२/३३ केवी के बिजली घर का शिलान्यास किया गया इन बिजलीघरों के बने से दोनो क्षेत्रवासियों को २४ घण्टे बिजली की आपूर्ति होगी और विकास में सहयोग होगा शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीडीओ आलोक यादव,अधीक्षण अभियंता एसपी राम,वीके मिश्रा,एससी गुप्ता,मुकेश कुमार,ओपी मिश्रा,यतीन्द्र गिरी,विकास उपाध्याय सहित मुजफ्फरनगर के बिजली विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे ।

 

जानसठ बस अड्डे से विश्वकर्मा चौक तक सड़क का शिलान्यास कियाEvyldfzxyau9Bry 1 |
मुजफ्फरनगर। श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष एवं विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभासद गण की गौरवमई उपस्थिति में आज लगभग ढाई करोड रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास करते हुए विकास कार्य प्रारंभ कराए गए। इस कड़ी में सर्वप्रथम जानसठ बस अड्डे से विश्वकर्मा चौक तक सड़क का शिलान्यास बालाजी चौक पर किया गया तथा हनुमान चौक से आबकारी रोड नावल्टी चौराहा होते हुए महामना मालवीय इंटर कॉलेज के सामने तक की सड़क का शिलान्यास चुंगी नंबर 2 के पास किया गया। इसके अलावा इसी सड़क पर वार्ड 43 में निर्मित होने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास किया गया। साथ ही चुंगी नंबर 2 से गणेश चौक होते हुए मिमलाना रोड नगरीय सीमा तक निर्मित होने वाली डेंस रोड का शिलान्यास गणेश चौक के समीप किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार एवं संबंधित ठेकेदारों को मानक में दी गई विशिष्टयों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि वह समय-समय पर निर्मित हो रही सड़कों का निरीक्षण करेंगी तथा गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा। विजय शुक्ला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पालिका अध्यक्ष एवं बोर्ड के माननीय सभासदगण की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहां गया कि नगर में आवश्यक स्थलों पर जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप संगठित बोर्ड विकास की ओर अग्रसर है। यह हमारी सरकार के सर्वमान्य नारे सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास को परिलक्षित करता है। स्थानीय नागरिकों के द्वारा माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए फूल मालाओं एवं नारे लगाकर खुशी का इजहार किया गया। श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा स्थानीय नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया द्यइस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री विजय शुक्ला, माननीय सभासदगण विकास गुप्ता,प्रियांशु जैन, राहुल पवार, विपुल भटनागर ,हनी पाल, सचिन कुमार ,सलीम अंसारी, नदीम खान, अमित बॉबी के अलावा श्री मनोज वर्मा माननीय सभासद की पत्नी श्रीमती उमा वर्मा, सभासद पति मोहित मलिक,नौशाद कुरेशी, नरेश खटीक, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, अशोक ढींगरा, मनोज बालियान, संजय गुप्ता ,राजीव वर्मा, रजत अग्रवाल ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष आदेश त्यागी, भाजपा नेता सुनील दर्शन, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी ,एसके बिट्टू एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पालिका से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे ।

 

सपा की मासिक बैठक सम्पन्न5 News 4 |
मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर सपा की मासिक मीटिंग के बारे में सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में सम्पन्न हुई मीटिंग में प्रमुख मुद्दा जिला पंचायत चुनाव रहा।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा हाईकमान के निर्देशानुसार केवल मजबूत वफादार व क्षेत्र में सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं को ही जिला पंचायत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाने को प्राथमिकता दी जाएगी।प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा जिला पंचायत सदस्य चुनाव में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर काबिज होगी इसके लिए पूरे जिले में मजबूत व क्षेत्र में सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं से आवेदन १४ मार्च तक लिए जाएंगे। पूर्व मंत्री उमा किरन व पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी जातियो से समावेश बनाकर उनको सम्मान देकर मजबूती से चुनाव लड़ाया जाएगा।पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाक़त अली व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने सपा में मौजूद सक्रिय संघर्षकारी कार्यकर्ताओ को जिला पंचायत चुनाव में प्राथमिकता से लड़ाने का सुझाव दिया। सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने सभी क्षेत्रों से सपा के सक्रिय कार्यकर्ताओ से प्रत्याशियो के चयन में सुझव लेने की बात पर जोर देते हुए अन्य पार्टियो से सपा में आये लोगो को भी सम्मान देने पर जोर दिया। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व सपा नेता साजिद हसन ने अपने सम्बोधन में पूर्व चुनाव में जीतकर पार्टी निर्देशो के विरुद्ध चुनाव में भूमिका निभाने वाले लोगो से इस बार पार्टी को सचेत रहने के लिए सुझाव दिया। पूर्व सपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी व पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती एवम जिला महासचिव जिया चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार भाजपा सरकार की निरंकुशता विभागों में फैले र्भ्ष्टाचार,बढ़ती महंगाई से जनता में भाजपा के प्रति आक्रोश की स्थिति है इसका लाभ जिला पंचायत चुनाव में सपा प्रत्यशियो को जिला पंचायत चुनाव में मिलने जा रहा है।मीटिंग को पूर्व मंत्री महेश बंसल पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य मुफ़्ती जुल्फकार, सपा के जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख,राजीव बालियांन,मा कुशल पाल त्यागी, अजित सिंह बबलू प्रमुख,ओमपाल सैनी,सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शौकत अंसारी, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,पूर्व सपा एमएलसी प्रत्यशी गौरव जैन,असद पाशा,कारी अब्दुल गफ्फार,सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मा हरीश कुमार,महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम,असलम त्यागी,युवा सपा नेता हारून अली, नगर अध्यक्ष इरशाद जाट,मीरापुर नगर अध्यक्ष ऐश मौहम्मद मेवाती,हाजी गुफरान तेवड़ा,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डा इसरार अल्वी,अरशद मलिक,आशीष त्यागी,शमशाद अहमद,साबिर हसन प्रधान,अमरनाथ पाल,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक आदि ने सम्बोधित किया। मीटिंग में मुख्य रूप से शमीम फात्मा बेबी,बबली मेंनवाल, जिला पंचायत सदस्य दीप्ती पाल,शहजाद मैम्बर,इरशाद चौहान,विकिल गोल्डी अहलावत,तन्नू कुरैशी,बोबी त्यागी,अर्जुन पहलवान,शफीक थानवी,हसीब राणा,,उमर खान,सरताज मलिक,लियाक़त अंसारी, जगपाल सिंह गुर्जर,फैजान पहलवान,राव मेराजुद्दीन एडवोकेट,शादाब राणा,इकराम प्रधान,राशिद मलिक,मुस्तकीम प्रधान,दर्शन सिंह धनगर,परवेज त्यागी,काजी फराज,सुप्रिया पाल,मा सतबीर त्यागी,सुमित पंवार बारी,नवेद रँगरेज,सलमान त्यागी,दिलशाद भूरा प्रधान,सावन कुमार एडवोकेट,वसीम राणा,हाजी इकबाल,काजी सरफराज,आदि मौजूद रहे।

 

केन्द्रीय मंत्री ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया7 News 1 |
मुजफ्फरनगर। देश में जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ कानून बनाने की मांग के साथ कश्मीर में धारा ३७० हटाने पर भीमराव अंबेडकर मूर्ति की स्थापना का अभिषेक जीआईसी मैदान में हिंद मजदूर किसान समिति के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सजीव बालियान तथा परमधाम न्यास के क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन भी उपस्थित रहे। बाबा भीमराव अंबेडकर की १५ फीट ऊंची संगरमरमर की मूर्ति का ५ राज्यो से मंगाये नदियों के जल व गंगाजल के साथ पंचामृत से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति कश्मीर मंदिर में स्थापित होगी। जीआईसी मैदान मेंपरमधाम न्यास के क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन की प्रेरणा से आयोजित भव्य अभिषेक कार्यक्रम में हजारों परमधाम अनुयायियों की भीड़ मौजूद रही। लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों और गाड़ियों सवार होकर व पैदल वहां पहुंचे। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के अलावा सीओ सिटी कुलदीप सिंह व इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि देश के संविधान के निर्माण मे बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। उन्होने समाजहित मे अनेक कार्य किए। उन्होने कहा कि हम सभी राष्ट्रहित व समाज हित की बात सोचनी चाहिए। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने कार्यक्रम की सफलता पर परमधाम न्याय के क्र्रांतिकारी गुरू चन्द्रमोहन तथा संस्था के समस्त पदाधिकारियो के प्रयासो की सराहना की। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को 5000 हजार महिला पुरूष बाबा साहब की मूर्ति स्थापना के अवसर पर एक लाख महिला पुरूष साईकिल यात्रा निकालकर दिल्ली पहुंचेगे।
जीआईसी मैदान में पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन का आयोजक ने फूल देकर किया। ,हिन्द मजदूर किसान समिति के बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के जलाभिषेक कार्यक्रम में हजारों की भीड़ नीले झंडे ओर तिरंगे लेकर पहुंची। समिति के मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने सबका आभार प्रकट किया, वहां हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और युवा व बुजुर्ग एकत्रित हुए।

 

गन्ने के खेत मे युवक का शव मिला9 News 3 |
ककरौली। गंगा खादर क्षेत्र मे गन्ने के खेत मे एक युवक का शव पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया। जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र गंगा खादर मे ईख के खेत मे एक यवक का शव पडा मिला। युवक का शव पडा देख आसपास के खेतो मे काम कर रहे दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड की मदद से जब शिनाख्त का प्रयास किया तो मृतक की पहचान नई मन्डी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित गांव शेरनगर निवासी प्रवीण मोतला के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस हादसे की जानकारी दी। युवक की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन ग्रामीणो के साथ तुरंत ही ककरौली के लिए रवाना हो गए।

 

हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओ ने डा. संजीव बालियान को ज्ञापन सौंपा19 News 1 |
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओ ने केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान को एक ज्ञापन सौपा। सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव बिजेन्द्र सिंह मलिक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि आज सिविल बार एसोसिएशन,मुजफ्फरनगर द्वारा हाईकोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आहवान पर सिविल बार एसो.,मुजफ्फरनगर के महासचिव बिजेन्द्र सिह मलिक के नेतृत्व मे एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके तहत सिविल बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर के अधिवक्तागण इकटठा होकर प्रका चौक पहुंचे तथा हाईकोर्ट बैंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्यों जरूरी है इस सन्दर्भ मे सामान्य जनों को अवगत कराया गया तथा उपरोक्त के सम्बन्ध में लिखित अपील जनसामान्य को वितरित की गई,पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग चार दशको पुरानी है यह मांग सामान्य जन की मांग है। किसी भी वादकारी को पश्चिमी उत्तरी प्रदेश से इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने के लिए 500 से 700 किलोमीटर का सफर तय करना होता है जो कि बहुत कष्टदायक तथा सरकार की नीति सस्ता और सुलभ न्याय व जस्टिस एट दी डोर स्टैप की भावनाओं के विपरीत है। अपील द्वारा जन-प्रतिनिधि,प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक जो इस लोकतान्त्रिक देश का मजबूत स्तम्भ है, से भी हय विनती की गई कि वह जनसामन्य की इस मौलिक एवं न्यायिक मांग का समर्थन करते हुए तथा हाईकोर्ट बैंच की शीघ्र स्थापना हेतु संगठन को सहयोग करें।
केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान को ज्ञापन सौपने वालो मे अधिवक्ता खजान सिह चौहान,जितेन्द्र पाल सिह, नेत्रपाल सिह, बालेश कुमार तायल,सतेन्द्र लैरी, सतेन्द्र कुमार,प्रवीण खोखर, राजसिह रावत,श्यामबीर सिह, नीरज ऐरन, आदेश सैनी, अनुराग त्यागी,सुधीर कुमार गुप्ता, विष्णु,प्रवीण,मनोज कुमार त्यागी,सोहनलाल,राकेश पाल, राममनु, प्रताप आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

गाय मर जाने से मचा हडकंप10 News 3 |
मुजफ्फरनगर। गौ पालकों की आधा दर्जन गाय अचानक मर जाने से हड़कम्प मच गया है दर्जनों गाय गम्भीर रूप से बीमार हैं जिनके मर जाने की आशंका है गाय की मौत से गौ पालकों को आर्थिक नुकसान हुआ है गौ पालकों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। जिले के मीराँपुर थाना क्षेत्र के गाँव सिकन्दपुर मे सनव्वर, इन्तजार, शानू पचास से अधिक गाय पालते हैं बीती शाम जंगल से चारा चरने के बाद अचानक कुछ गाय की तबियत बिगड़ने लगी तो चिकित्सक को बुलाया गया किन्तु तब तक पाँच गाय मर गयी। फिलहाल भी कई दर्जन गाय गम्भीर रूप से बीमार हैं जिनके मर जाने की आशंका ग्रामीण जता रहे है घटना को लेकर गाँव मे हड़कम्प मच गया है गौ पालकों सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

 

भाजपा विधायकों ने की सीएम योगी से मुलाकात11 News 2 |
मुजफ्फरनगर/लखनऊ। किसान आंदोलन को लेकर बनी गरमाहट और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बन रहे हालातों के बीच भाजपा किसानों को मनाने के लिए भरसक प्रयासों में जुटी है। इसके लिए भाजपा किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित कर गांव जा रही है तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों बिरादरी में एक प्रभावी पकड़ रखने वाले जाट समाज के खाप चौधरियों को भी कृषि कानूनों का लाभकारी पक्ष दिखाते हुए मनाने का प्रयास हो रहा है। इसी कड़ी में आज मुजफ्फरनगर के भाजपा विधायक उमेश मलिक के खाप चौधरियों के साथ यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के गांव सौरम में पिछले दिनों भाजपा के कथित कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान का विरोध होने पर किसानों की पिटाई कर दिये जाने का मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा। सौरम जाट समाज की खाप पंचायतों का केन्द्रीय संगठन का मुख्यालय है। यहां पर भाजपा डेमेज कंट्रोल में जुटी है। यह गांव बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां से भाजपा के उमेश मलिक विधायक है। शनिवार को सवेरे उमेश मलिक ने जाट समाज की खापों के चौधरियों के साथ सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने किसान खाप पंचायत के प्रतिनिधियों से किसान आंदोलन और तीनों कृषि बिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा किसान कल्याण के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यों पर चर्चा की। विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में आए खाप चौधरियों ने भी किसानों की पीड़ा और समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। बता दें कि उमेश मलिक जाटों की गठवाला खाप से आते हैं। जाट समाज में गठवाला खाप को सबसे बड़ा माना जाता है। वह पूर्व में गठवाला खाप के प्रवक्ता भी रहे हैं और गठवाला खाप के मुखिया बाबा हरिकिशन सिंह मलिक के साथ मिलकर कई सामाजिक आंदोलन भी किये।

 

4 साल के बच्चे का नहीं लगा सुराग12 News 1 |
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की दोपहर जानसठ के मोहल्ला जन्नताआबाद निवासी मोहसिन की पुत्री ४ वर्षीय परी का सुराग नहीं लगा है।
कल शाम खेलते हुए वह घर से बाहर गई थी। काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश आस पड़ोस में की। काफी समय तक तलाश के बावजूद लड़की नहीं मिली तो मोहल्ले वासियों ने कस्बे की सड़कों पर बच्ची को ढूंढना शुरू किया। जैसे ही बच्ची गुम होने की खबर पुलिस प्रशासन को लगी तो तुरंत ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार शर्मा ने आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी। रात्रि में ही पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ने घटना की जानकारी लेकर तुरंत ही सीओ शकील अहमद से बातचीत की और जल्द से जल्द बच्ची का पता लगाने की बात कही। सीओ शकील अहमद ने तुरंत ही डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया और रात्रि २ बजे तक बच्ची की तलाश में कांबिंग की। उसके बावजूद भी डॉग स्क्वाड टीम को कोई सफलता हटने लगे। कस्बे में इस तरह की घटना होने पर सैकड़ों लोगों ने निंदा की है। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने भी आम जनता से अपील की है कि उक्त बच्चे के बारे में जिस किसी को भी कोई भी सूचना प्राप्त हो वह तुरंत ही पुलिस से सूचना को साझा करें। ताकि जल्द से जल्द बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाए।

 

सरकार अपने से वादों से मुकदरने लगीः ललित राणा13 News 2 |
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष ललित राणा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के दौरान आरक्षित चार्ट लागू होने से लोगों में कोहराम मच गया है और असंतोष फैल रहा है। लोगों का मानना है कि सरकार अपने वायदे से मुकरी है। अंसारी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राणा ने कहा कि वर्ष 2015 में वार्डो का परिसिमन किया गया था जिसके चक्रीय क्रम में लोगों को उम्मीद थी और लोगों ने तैयार कर रखी थी लेकिन सब पर पानी फिर गया है जो गांव आरक्षित नहीं था और जहां पचास प्रतिशत सामान्य जाति वाले लोग रह रहे है अब वर्तमान में उसे आरक्षित कर दिया गया है इसी प्रकार अनुसूचित जाति वाले गांवों को सामान्य वर्ग का आरक्षण दिया गया है जिससे असंतोष की लहर फैल गयी है।
ललित राणा ने कहा कि डा. अम्बेडकर का भी मत था कि आजादी के बाद आरक्षण दस साल के लिए रहना चाहिए उसके बाद अनुसूचित वर्ग स्वंय अपने पैरों पर खडा हो जायेगा लेकिन सरकार ने इसे हथियार बना लिया और इसे अपनाकर निरंतर भ्रम फैला रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने किये हुए वायदों पर मुकरने से सरकार फैल हो गयी है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी पंचायत चुनावों में यदि सरकार ने शीघ्र ही संशोधन न किया तो बहिष्कार कर दिया जायेगा और यह बहिष्कार आने वाले 2022 के चुनावों में भी अपना रंग दिखायेगा। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि गांव गुजरहेडी में पूरे गांव में एक भी आदमी आरक्षित वर्ग का नहीं है लेकिन सीट आरक्षित कर दी गयी है इस अवसर पर बागपत से आये अन्नू मलिक, रोनी हरजीपुर के ठाकुर सुबोध, नंगला पिथौरा के कृष्णपाल सिंह, पीपलहेडा के रामकुमार, नंगला पिथोरा के रामकुमार प्रधान, पीपलहेडा के प्रधान नेत्रपाल, जगपालसिंह, आकाश चौहान, विश्वजीत पुण्डीर आदि मौजूद रहे।

पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खां सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल एवं हाजी इदरीश, उपाध्यक्ष हाजी अखलाक आढ़ती एवं मंडल अध्यक्ष पुलकित जैन तथा अन्य व्यापारियों बंधुओं द्वारा पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खां को फूलों का बुके एवं शॉल पहनाकर उनके शाहजहांपुर ट्रांसफर होने पर सम्मानित किया गया।

 

रैली निकालकर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक किया15 News 1 |
मुजफ्फरनगर। बसेड़ा के जनता जनार्दन इंटर कालेज की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन स्वयं सेवकों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रभात कुमार ने किया।
बसेडा गांव स्थित जनता जनार्दन इंटर कालेज की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे शिविर के पांचवें दिन स्वयं सेवकों ने अभियान चलाकर ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया और बचाव के उपाय भी बताए। इस दौरान स्वयं सेवकों ने गांव में घर जाकर मास्क का वितरण भी किया। गांव में रैली निकालकर लोगों को कोरोना के प्रति सचेत रहने व सावधानियां बरतने का संदेश दिया। रैली के पश्चात स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की। प्रधानाचार्य ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप कुछ राज्यों में फिर से बढ़ने लगा है, इसलिए कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतें। बचाव ही इसका उपाय है। मास्क का प्रयोग करें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें। गर्म पानी ही पिएं। इस दौरान जोगेंद्र कुमार, विपिन त्यागी, विकास कुमार व गौरव गंगवार आदि मौजूद रहे।

 

प्रदूषण की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक किया17 News 2 |
मुजफ्फरनगर। खतौली स्थित चौधरी हरबंश सिंह कन्या डिग्री कालेज के मुबारिकपुर तिगाई में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन वायु प्रदूषण से होने वाली हानियों को बताया गया। प्रदूषण की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। उधर, सठेड़ी गांव में विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर महिलाओं को उनके अधिकार बताए। तिगाई गांव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ प्राचार्या डा. मधु दीक्षित व कार्यक्रम अधिकारी संतरेश रानी के निर्देशन में राष्ट्रगान, मां सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से हुआ। प्रथम सत्र में आयोजित संगोष्ठी में प्रदूषण से होने वाली हानियों को बताया गया। स्वयं सेविकाओं को प्रदूषण के दुष्प्रभावों की रोकथाम के उपायों से उवगत कराया गया। द्वितीय सत्र में पारुल, वर्तिका, पूजा, राखी, कर्तिका, अनीता, मानसी, सोनिया, प्राची मोतला, अंजलि, दिव्या, नेहा, ज्योति व मीनू आदि ने प्रदूषण पर विचार प्रस्तुत किए। प्रवक्ता डा. पूजा राठी, नेहा शर्मा, रीतू पाल आदि मौजूद रहीं।उधर, सठेड़ी गांव में विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को अपनी सुरक्षा और उनके अधिकारों को बताया। प्रवक्ता साधना सोम के निर्देशन में जागरूकता रैली निकाली गई। प्राचार्या डा. कविता वर्मा ने स्वयं सेविकाओं के प्रयासों की सहराना की। कार्यक्रम अधिकारी डा. सारिका शर्मा का सहयोग रहा। प्रवक्ता रश्मि, अभिषेक शर्मा, सपना, निकिता, शिवांगी, रजनी, स्नेहा, अनुराधा, रीना व साधना ने विचार रखें।

 

छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया18 News |
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे के नगर पंचायत सभागार में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को प्रेरित करने के लिए बेटी विषय पर लघु फिल्म दिखाई गई। इस दौरान बेटियों को बचा लो, बेटों की तरह पालो गीत भी सुनाया गया। महिला एडवोकेट सोनिया संगल एवं शोभा चौधरी ने कन्या भ्रूण हत्या, छेड़खानी, बालिकाओं व महिलाओं के प्रति हिसा रोकने हेतु कानूनी या पुलिस सहायता लेने हेतु मार्गदर्शन किया। विशाखा, निशु, चांदनी, शमा, इकरा व शगुन को अधिशासी अधिकारी ओमगिरी ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। सामाजिक कार्यकर्ता व नगर पंचायत के ब्रांड एंबेसडर राजीव कुमार ने हेल्पलाइन नंबर आदि के विषय में जानकारी दी।

 

भजनोपदेशक श्रीपाल आर्य के निधन से शोक
मुजफ्फरनगर। आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय, आबू पर्वत के संस्थापक एवं प्रसिद्ध आर्य संन्यासी स्वामी धर्मानंद सरस्वती के देहावसान पर आर्य समाज ने शोक व्यक्त किया है। बागपत के भजनोपदेशक श्रीपाल आर्य के निधन पर भी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर वेद मंत्रोच्चार से यज्ञ में आहुति देकर दिवंगत आत्मा की पावन स्मृति को नमन किया। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि स्वामी धर्मानंद सरस्वती वैदिक शिक्षा प्रणाली के मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने राजस्थान के जिला सिरोही में गुरुकुल की नींव रखी, जिसमें देशभर के ब्रह्मचारी अपने जीवन का निर्माण कर रहे हैं। आर्य संस्कृति प्रसार संघ के अध्यक्ष आनंद पाल सिंह आर्य ने कहा कि स्वामी का निधन आर्य समाज और राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है। आर्य भजनोपदेशक श्रीपाल आर्य को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। आर्य समाज आनंदपुरी के प्रधान जनेश्वर प्रसाद आर्य, मास्टर राजेंद्र प्रसाद, गजेंद्र सिंह राणा, अथर्व भारद्वाज व लक्ष्यदेव आदि मौजूद रहे।

 

मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया
मुजफ्फरनगर। खतौली स्थित कुंद-कुंद जैन पीजी कालेज में मिशन शक्ति के तहत मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
प्राचार्य डा. नीतू वशिष्ठ ने कहा कि शिक्षा के साथ सुरक्षा भी जरूरी है। इसके लिए छात्राएं आत्मरक्षा के उपायों को बेहतर रूप से सीखें, जिससे उन्हें समाज में शरारती तत्वों का मुकाबला करने में आसानी हो सके। एनसीसी कैडेट्स ज्योति सोम ने छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के माध्यम से सेल्फ डिफेंस के विभिन्न क्रियाकलापों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। छात्राएं ऐसा प्रशिक्षण लेकर खुद की सुरक्षा के साथ आत्मनिर्भर बन देश की उन्नति और प्रगति में सफलतापूर्वक योगदान देंगी। कार्यक्रम संयोजक डा. शिवानी चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डा. कमल किशोर, डा. रीना, डा. नीरजा गुप्ता, दीप्ति जैन, डा. अल्पना गर्ग, डा. पूजा पुंडीर, मुकुल कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, महाविद्यालय की चित्रकला विभागाध्यक्ष डा. नीतू वशिष्ठ के निर्देशन में पीएचडी उपाधि हेतु शोधार्थी विकास राज की आनलाइन मौखिक परीक्षा संपन्न हुई। वाह्य परीक्षक दृश्यकला विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा. हिम चटर्जी ने शोधार्थी से विषय से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे। तत्पश्चात विकास राज को डा. नीतू वशिष्ठ और वाह्य परीक्षक डा. हिम चटर्जी ने पीएचडी उपाधि हेतु संस्तुति प्रदान की।

 

20 News |विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर की ओर से ‘‘ महिला सशक्तिकरण ‘‘ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 
मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार श्री राजीव शर्मा, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर की ओर से एस0डी0 इंजीनियरिंग कालेज मुजफफरनगर में ‘‘ महिला सशक्तिकरण ‘‘ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती सलोनी रस्तोगी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर के द्वारा उपस्थित समस्त छात्र एवम् छात्राओं को बताया गया कि भारत को आजाद हुए 70 वर्षो से अधिक का समय हो गया हैं परन्तु हम वास्तविक रूप से तभी स्वतंत्र होगे जब मानसिकता परिवर्तित होगी, तथा देश की आधी आबादी अर्थात महिलाआं कों स्वस्थ व सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगे। बच्चियों के साथ धिनोने अपराध होना तथा विभिन्न स्तरों पर उनके साथ भेद भाव किया जाना समाज व देश का मानसिक रूप से परतन्त्र होने का द्ययोत्क है। यघपि इस दिशा में बहुत प्रयास किये जा चुके है तथा किये भी जा रहे है। परन्तु अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। बालिकाओं को देश का संविधान अन्य व्यकि्ैतयों की भॉति अधिकार प्रदान करता हैं। अनुच्छेद 14 मेंं विधि के समक्ष समानता, अनुच्छेद 15 लिंग के आधार पर भेद भाव न किया जाना, अनुच्छेद 19 में बोलने का अधिकार, अनुच्छेद 23व 24 में उत्पीडन के विरूद्ध अधिकार प्राप्त है। संविधान के अनुच्छेद 21 में बालिकाओं को गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार प्राप्त है, और यह अधिकार उन्हे गर्भ से ही प्राप्त हो जाता है।
सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि बालिकाओं को संविधान के अनुच्छेद 21-ए के तहत शिक्षा का मूल अधिकार प्राप्त है। शिक्षा हमारा सब से बडा हथियार है तथा सशक्तिकरण का सब से बडा माध्यम है। हिन्दु उत्तराधिकार अधीनियम 1956 के अन्तर्गत पैतृक सम्पत्ति में बेटियों को भी बेटों की तरह अधिकार प्राप्त हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा हाल ही में विनीता शर्मा बनाम राकेश शर्मा के मामले में निर्णय किया गया कि बेटियों को भी पैतृक सम्पत्ति में बेटों की तरह जन्म से ही अधिकार प्राप्त है। श्रीमती बीमा शर्मा, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड द्वारा कार्य स्थल पर महिलाओं के उत्पीडन से संरक्षण अधीनियम तथा विभिन्न हैल्प लाईन नम्बरों के बारे में बताया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सलोनी रस्तोगी द्वारा उपस्थित छात्र एवम् छात्राओं को यह भी बताया गया कि आज जिला कारागार मुजफफरनगर मे वी0सी0 के माध्यम से जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री मुकीम अहमद द्वारा 13 बन्दियों के मामलों का निस्तारण किया गया।
दिनांक 07.03.2021 को परिवार न्यायालयों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वैवाहिक दम्पत्तियों को समझौते के आधार पर मामल निपटाने तथा उनका मिलन कराने का प्रयास किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शीघ्र व सस्ता न्याय उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर प्रयासरत् है।
सभी छात्र व छात्राओं को कोविड -19 करोना वायरस के बारे मे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस अवसर पर  एस0एन0चौहान, डायरेक्टर, श्री ए0के0 कातियान, श्रीमती पारूल, श्रीमती रस्मि, आदि शिविर में उपस्थित रहें।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =