भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न
भारत विकास परिषद मुज़फ़्फ़रनगर विवेक द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का कार्यक्रम में नवाब अजमत खॉ गर्ल्स इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर के सीनियर वर्ग में 350 छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर प्रान्तीय संयोजक श्री अनिल गोपाल गर्ग जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती इंदु मिश्रा डॉ सपना गर्ग डॉअमित वर्मा शाखा संस्थापक श्री सुधीर गर्ग का सहयोग रहा।
इस अवसर पर विवेक शाखा द्वारा स्कूल की प्राचार्या सफ़िया बेगम डॉ अनीता अग्रवाल जी प्राचार्या काजमी जी व 04 शिक्षकाओ को छात्राओं को अच्छा माहौल व अच्छी शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर मंच का संचालन अध्यक्ष श्री अचिन कंसल व श्री राजीव गर्ग जी ने संयुक्त रूप से किया डॉ ओमबीर सिंह ने भारत विकास परिषद का परिचय व कार्यप्रणाली के बारे मे विस्तार से बताया
श्री मुकेश बिन्दल ने भारत को जानो प्रतियोगिता की उपयोगिता के बारे मे बच्चों को विस्तार से बताया इस अवसर पर उपाध्यक्ष व प्रांतीय संयोजक श्री अजय गर्ग जी व प्रमुख समाजसेवी श्री नीधीश गर्ग जी ने संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया कुलदीप कुकरेजा मुनोज गोयल अमित सिंहल शैशव अग्रवाल शाखा मार्गदर्शक श्री पवन सिंहल श्री गौरव सिंहल् श्री अनिल वर्मा समेत बड़ी संख्या में शाखा सदस्य उपस्थित रहे। स्कूल प्राचार्या सफ़िया बेगम कालेज प्राचार्या डॉ अनीता अग्रवाल व शिक्षक गण द्वारा भारत विकास परिषद व विवेक शाखा के कार्यक्रमों की जम कर प्रशंसा की
