Deoria: बहू को डांटना नागवार, छोटे भाई ने बड़े भाई की पीटकर हत्या कर दी
Deoria जिले में मामूली बात पर नौतन हथियागढ़ गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की पीटकर हत्या कर दी। इस बात की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में भाई सहित तीन को हिरासत में ले लिया है। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने घटना की जांच-पड़ताल की।
रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के नौतन हथियागढ़ गांव में अमेरिका उर्फ अंबिका प्रसाद (61) रविवार की देर शाम किसी बात को लेकर अपनी बहू को डांट रहे थे। ससुर-बहू के बीच हो रहे बहस में अमेरिका से अलग रह रहा छोटा भाई महंत आ धमका। उसके बाद दोनों भाइयों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि उनके बीच लाठियां चलने लगीं।

