Dinesh Karthik बने पापा, पत्नी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
Dinesh Karthik आज पापा बन गए. उनकी पत्नी दीपिका पल्लिकल (Dipika Pallikal) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपने पिता बनने की जानकारी दी और अपनी पत्नी और दोनों लड़को के साथ फोटो भी शेयर की. बता दें कि कार्तिक की पत्नी दीपिका स्क्वैश प्लेयर हैं.
https://twitter.com/DineshKarthik/status/1453719323613143059?ref_src=twsrc%5Etfw
कार्तिक ने सोशल मीडिया पर जुड़वा बेटों के साथ अपनी, पत्नी दीपिका पल्लिकल और डॉगी की तस्वीर शेयर की और ये बताया कि हम 3 से 5 हो गए हैं. इसके साथ ही कार्तिक ने अपने दोनों बेटों के नाम भी सोशल मीडिया पोस्ट में बताए. कार्तिक के एक बेटे का नाम कबीर पल्लिकल कार्तिक (Kabir Pallikal Karthik) और दूसरे बेटे का नाम जियान पल्लिकल (Zian Pallikal Karthik) कार्तिक है.
दिनेश कार्तिक के पिता बनने पर उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. केकेआर ने लिखा, “दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल को दो खूबसूरत जुड़वां बेटों के माता-पिता बनने पर बहुत बहुत बधाई. हमारे नाइट राइडर्स का परिवार थोड़ा और बड़ा हो गया है.”
https://twitter.com/KKRiders/status/1453725340136656902?ref_src=twsrc%5Etfw

