19 अक्टूबर को किया जायेगा रोजगार मेले का आयोजन
मुजफ्फरनगर 15 अक्टूबर 2019…जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर, जिला कौशल विकास मिशन मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में एक रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 19.10.2019 को जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 कैम्पस, मेरठ रोड मुजफ्फरनगर मंे किया जा रहा है। जिसमें लगभग 1277 विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
भर्ती प्रक्रिया हेतु अभ्यर्थी ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर पंजीयन के बाद अपनी सेवायोजन पंजीकरण की आई0डी0 पासवर्ड से रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन करे एवं प्रातः11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक साक्षात्कार/परीक्षा के लिये उपस्थित हो। रोजगार मेला की आई0 डी0 2355 है।
अभ्यर्थियों हेतु आयु सीमा 18-40 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा उत्तीर्ण है। उक्त दिनांक 19-10-2019 को अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्रों, पहचान पत्र आदि प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियां, छह रिज्यूम, फोटो और सेवायोजन कार्यालय के पंजीयन कार्ड सहित साक्षात्कार/परीक्षा हेतु प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर राजकीय आई0टी0आई0 परिसर निकट सुजडू चुंगी मुजफ्फरनगर में उपस्थित हो। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
