Muzaffarnagar News: लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा,नवजात की मौत का है मामला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एक हास्पिटल में २ दिन के नवजात की मौत हो गई। स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों से मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
चिकित्सकों का कहना है कि नवजात बिल्कुल ठीक था। देर रात दूध पिलाने के बाद उसकी मौत हुई।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी नितीश अरोरा ने प्रसव के लिए पत्नी को अनुलोक हास्पिटल में भर्ती कराया था। दो दिन पहले आपरेशन के बाद नितीश की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को हास्पिटल में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डा. कार्तिक को दिखाया गया था। शुक्रवार सुबह करीब ४ बजे अचानक बच्चे की सांस रुक गई।
इस बात की जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों को दी गई। चेकअप उपरांत चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। सुबह स्वजन ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ से भी मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया। स्वजन ने नवजात के शव को दफ्ना दिया।

