Muzaffarnagar और शामली में शोक की लहर: पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश का निधन
Muzaffarnagar बाबू सोमांश प्रकाश कांग्रेस से शामली जनपद के थानाभवन विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे और मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से भी विधायक रहे हैं। हाल ही में भी बाबू सोमांश प्रकाश कांग्रेस में ही थे। बाबू सोमांश प्रकाश की राजनीति में साफ-सुथरी छवि रही और लगातार सक्रिय रहते हुए काम करते रहे। बाबू सोमांश प्रकाश मुजफ्फरनगर में कांग्रेस के १० वर्ष तक जिलाध्यक्ष भी रहे।
Read more...