Muzaffarnagar News: जघन्य हत्यारा अमीर आलम गिरफ्तार, आलाकत्ल पंजा (फावडा) बरामद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शासन की नीतियो के अनुरुप महिला सम्बन्धित अपराधो मे सख्ती बरतते हुए महिला सम्बन्धित अपराधो हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा चलाये जा रहे अभियान ध् वंछित अपराधी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा जघन्य महिला हत्या जिसके सम्बन्ध मे थाने पर पंजीकृत अपराध संख्या ४३/२२ धारा ३०२ भादवि व ३(२)५ एससी/एसटी एक्ट मे वांछित अभियुक्त अमीर आलम पुत्र जहीर आलम उर्फ भूरा निवासी मौ० खेडा दरवाजा कस्बा व थाना पुरकाजी मु०नगर को जहीरपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ कर घटना मे प्रयुक्त किये जाने वाले आलाकत्ल पंजा (फावडा) को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभि०गण को मा०न्या० के भेजा जा रहा है ।
शिवालयों की ओर बढे शिवभक्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) 1 मार्च के महाशिवरात्रि का पर्व है। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों की संख्या नगर में बढ रही है। बम बम भोले के जयघोष के साथ शिवभक्त कांवडिये अपने शिवालयों की ओर बढ रहे है। जनपद में बृहस्पतिवार को अनेकों शिवभक्त कांवडिये पवित्र गंगाजल लेकर अपने शिवालयों की ओर नगर के हृदयस्थल शिवचौक से परिक्रमा कर रवाना हुए।
शिवभक्त कांवडियों का बम-बम भोले के जयघोष के साथ शिवालयों की ओर बढ रहे है। गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते कावंड यात्रा नहीं हो पा रही थी
इस बार सर्दियों में पडने वाली महाशिवरात्रि पर शिवभक्त कांवडियों में पूरा जोश व उत्साह है। बम बम भोले के जयघोष के साथ शिवभक्त कांवडिये अपने शिवालयों की ओर बढ रहे है। शिवभक्तों की सेवा के लिए कच्ची सडक के अलावा कई जगह सेवा के लिए शिविर भी लगाये हुए है।

