Muzaffarnagar News: पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकडा
रामराज। (Muzaffarnagar News) पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को १० लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार। रामराज थाना क्षेत्र के गांव पुट्टी इब्राहिमपुर हासिमपुर मार्ग पर रामराज पुलिस ने एक अभियुक्त को १० लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
रामराज थाना अध्यक्ष अक्षय शर्मा द्वारा बताया गया कि एसएसआई वीर नारायण सिंह कॉन्स्टेबल सोमबीर कॉन्स्टेबल आसिफ वह कॉन्स्टेबल शाहिद द्वारा हाशिमपुर मार्ग पर चेकिंग का अभियान चलाया हुआ था
हाशिमपुर मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल पर एक अज्ञात युवक खड़ा दिखाई दिया युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक की केन में १० लीटर अवैध कच्ची शराब पाई गई पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू पुत्र विशंम्बर निवासी हासिमपुर बताया गया जिसका चालान कर दिया गया है
शस्त्र सहित कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 राकेश शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त युवराज वर्मा सन ऑफ हीरालाल वर्मा निवासी प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को प्रेमपुरी बिजली ट्रांसफार्मर के पास से मय घटना में प्रयुक्त नाजायज तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया ।इसके अलावा थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 सत्यवीर सिंह द्वारा अभियुक्त सोनू उर्फ दिलशाद पुत्र शरीफ निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को हरसौली रजवाहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारूतस 315 बोर बरामद किया गया।
विभिन्न मामलों में कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 राकेश शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त उमर दराज पुत्र सरफराज, शान मोहम्मद उर्फ राजा सरफराज निवासी गण 1287 दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 मोहित चौधरी द्वारा वारंटी संदीप पुत्र ज्ञानचंद जोगी निवासी ग्राम बहलना को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार आर्य द्वारा वाछित अभियुक्त प्रविन्द्र उर्फ छोटा पुत्र कर्म सिंह नि0 ग्राम सराय थाना मंसूरपुर मु0नगर हाल नि0 मौ0 जमुना विहार थाना खतौली को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त रामदास पुत्र रामानन्द निवासी दुर्गनपुर थाना बुढाना को गिरफ्तार किया।
अवैध शराब सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अवैध देशी शराब के पव्वों सहित एक को गिरफ्तार किया। थाना भौराकलां पर नियुक्त उ0नि0 सत्यवीर सिंह मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त देशवाल पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम मोहम्मदपुर राय सिंह थाना भौराकलां जनपद मु0नगर को ग्राम जेतपुर से बाबू राम की ट्यूब्वेल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 16 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गयी।
दो को गिरफ्तार किया
बुढ़ाना। (Muzaffarnagar News) मेरठ-करनाल हाईवे पर फुगाना बस अड्डे पर देर रात फुगाना गांव के किसान सतेंद्र उर्फ पप्पू (४२) पुत्र राज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान किसी काम से बस अड्डे पर आया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
फुगाना गांव निवासी किसान सतेंद्र उर्फ पप्पू (४२) पुत्र राज सिंह शनिवार रात करीब १० बजे किसी काम से फुगाना बस अड्डे पर आया था। इसी दौरान निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास बदमाशों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी मिलने के बाद फुगाना और खरड़ गांव के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। परिजनों ने देर रात तक तहरीर नहीं दी है। पुलिस को जानकारी मिली है कि किसान कुछ लोगों के साथ बस स्टैंड पर देखा गया था।

