Muzaffarnagar News: साईबर क्राइम से व्यापारी सावधान रहेः- गौरव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)व्यापारी सुरक्षा फोरम की मासिक बैठक भरतिया कालौनी स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साईबर क्राइम के एस0 आई0 गौरव चौहान उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता विश्व दीपगोयल ‘बिट्टू’ ने की तथा संचालन राजकुमार रहेजा ने किया। इसका संयोजन मनोज गुप्ता (क्राकरी वाले) ने किया।
बैठक में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए एस0 आई0 गौरव चौहान ने कहा कि साईबर में 3 वर्ष की सजा का प्राविधान हैं। जल्दी से इसमें जमानत नहीं मिलती। उनका विभाग फाइनेंस एवं सोशल मीडिया के मामले देखता हैं। उन्होने टिप्स देते हुए कहा कि हमेशा पासवर्ड बदलते रहो। कभी भी पुराने फोन को बेचो मत, अपितु उसे जलाकर खत्म करदो। क्योंकि ऐसे साफ्टवेयर डवलप हो गये हैं
जो पुराने फोन में से पुराने डाटा को निकालने में सक्षम हैं। जिसका दुरूप्योग हो सकता हैं।बैठक में बोलते हुए विश्वदीप गोयल बिटटू ने कहा कि कानपूर में 500 दुकानें जलने से वहाँ के व्यापारी तबाह हो गये हैं उ0 प्र0 शासन से पुर जोर मांग हैं कि उनके लिए राहत कोष बने और उनकी भरपाई करायी जाये, साथ ही बीमें में वृद्धि व उनकी किश्तें तय करायी जाये, ताकि वहां के व्यापारियों का रोजगार दोबारा पट्री पर आ सके।
बैठक में पूर्व सभासद राहुल पंवार, मनोज गुप्ता (क्राकरी वाले) भाजपा नेता संजय मिततल, वेद प्रकाश, नितिन गर्ग (अचार वाले) दीपक शर्मा, हर्षित एडवोकेट, सागर अरोरा, अखिल सिंघल, अनिल जैन, सुशील कुमार, अभिषेक, संजय अग्रवाल , शिव कुमार त्यागी, नरेश बाटला, विकास शर्मा, आशुतोष, सचिन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

