Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: पर्यावरण मे आक्सीजन की मात्रा बढाने के उद्देश्य से उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन द्वारा वृक्षारोपण

मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar News: डाक्टर सतेन्द्र सिंहं प्रदेश अध्यक्ष उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पर्यावरण मे आक्सीजन की मात्रा बढाने के उद्देश्य से उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह व कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत रामपुर चौराहा रूडकी रोड राणा कालोनी व नारायणपुरम कालोनी मुजफ्फरनगर मे औषध पौधे पारिजात (हारश्रंगार) ,फलदार अमरूद, सजावटी पौधे गुलाब रोपित किये।

उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन पश्चिमी उत्तम प्रदेश अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर किसान आन्दोलन के समर्थन मे दिल्ली कूच का बैनर जनजागरण हेतु लगाया। संगठन पिछले पांच वर्षा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य की मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21 जनपदो मे अलग अलग गांव मे जनसामान्य की बैठको का आयोजन कर लोगो को उनका हक दिलाने के लिए जागरूक कर रहा है।

भाजपा सरकार मे एम्स की स्थापन पूर्वी उत्तर प्रदेश मे कराई ,ज्यादातर मेडिकल कालेज की घोषणा पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए की गई है। 72प्रतिशत राजस्व देने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को विकास के के लिए मात्र18 प्रतिशत राजस्व मिलता है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माननीय विधायक, माननीय सांसद,चुनाव उम्मीदवार बनने पर बडे बडे वायदे जनता से करते है लेकिन चुनाव जितने के बाद मतदाताओं व क्षेत्रीय जनता से कियेवायदे भूल जाते है।उत्तम प्रदेश संगठन आम जन से अपील करेगा एसे उम्मीदवार को अपना मत दें जो आपकी बात सदन मे दमदार ढंग से रख सके।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + seven =