पालिका द्वारा पावर स्प्रे सैनिटाइजर, ख़राब लाइटों की मरम्मत कार्य
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर आज वार्ड संख्या २८, २९, ३६ व ३७ में ख़राब लाइट की मरम्मत करते हुए ठीक कराई गई। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या २० स्टेडियम के पास एवं पचेंडा रोड का मुख्य नाला साफ कराया गया
कई स्थानों नालो से निकली सिल्ट का निस्तारण डंपर एवं ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से निस्तारण कराया गया। लीकेज मरम्मत कार्य के साथ-साथ वार्ड संख्या ३० श्री सलेक चंद एवं वार्ड संख्या ८ मोहम्मद आबिद अली एवं वार्ड संख्या २ व ४ के मान्य सभासदगण श्रीमती सुनीता देवी पत्नी नरेश खटीक एवं सचिन कुमार के वार्ड में ठंडे पानी की मशीन को ठीक कराया गया।
वार्ड संख्या ४० मोहम्मद सरफराज के वार्ड में पावर स्प्रे सैनिटाइजर का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त नगर के विभिन्न मोहल्लों की छोटी गलियों में छोटी मशीन से मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया।
नुमाइश ग्राउंड एवं क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर शाम के समय फागिंग कार्य कराया गया।
अभियान में डॉक्टर रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, राजीव कुमार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, संजय पुंडीर, उमाकांत शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टरगण, गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश लिपिक के अलावा सफाई, सैनिटाइजर, लीकेज एवं फागिंग टीम सम्मिलित रही।
