RJ Hunt-2018 सीजन 3
रेडियो एसडी आरजे हन्ट में चयन होगा युवाओं काः नीरज
रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 के मिनिप्लेक्स मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। चेयरमैन नीरज कुमार व प्रबंध समिति सदस्य मोहन प्रकाश बंसल व नील कमल पुरी ने बताया कि रेडियो एस0डी0 द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आर0जे0 हंट का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भारी संख्या मे करीब 1200 युवक युवतियो ने आर0जे0 हंट के लिये आडिशन दिये थे। इनमे से 285 अभ्यार्थियो को सेमीफाइनल हेतु चुना गया। सेमीफाइनल मे 40 अभ्यार्थी पहुचें है जो 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से प्रस्तुति पेश कर आर0जे0 के ताज हेतु अपनी दावेदारी रखेगें।
इन अभ्यार्थीयो का उत्साह बढानें हेतु मशहुर पंजाबी गायक संदीप बरार व शिवजोत सिंह लाइव कंसर्ट पेश करेगें। इन गायको के प्रसिद्ध गीत सेम टाइम सेम जगह व प्लाजो आदि है तथा यह इस समय युवाओ की पहली पसंद है। कार्यक्रम मे प्रवेश मुफ्त इन्वीटेशन कार्ड द्वारा होगा। साथ ही उन्होने बताया कि रेडियो एस0डी0 द्वारा हमेशा युवा प्रतिभाओ को मंच प्रदान किया जाता है तथा इस कार्यक्रम द्वारा कई प्रतिभाए अंत तक निखर चुकी है।
प्रेस वार्ता मे निदेशक रेडियो एस0डी0 डॉ सिद्धार्थ शर्मा व डॉ सचिन गोयल मौजूद रहे।
