उत्तर प्रदेशवैश्विक

सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री से छेड़छाड़, मुकदमा पंजीकृत जीआरपी मिर्जापुर स्थांतरित

नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में अकेली महिला के साथ छेड़खानी करने की घटना की सूचना पर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर अभियुक्त को जीआरपी ने पकड़कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

गाड़ी संख्या 02314 DN (नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस) जब डीडीयू जंक्सन पर पहुंची तो उक्त ट्रेन के कोच संख्या A-3 के बर्थ न. 22 से आरपीएफ के अवर निरीक्षक सुनील कुमार व बल कर्मी साथ मेरी सहेली टीम की महिला आरक्षी स्नेहलता कुमारी और माधुरी राल्हुलकर व जीआरपी डीडीयू के अवर निरीक्षक अवरेश कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षी संतोष के साथ अटेंड किया गया।

उक्त बर्थ पर बैठी महिला यात्री से पूछने पर उसने अपना नाम व पता पूनम विश्वास(काल्पनिक नाम) उम्र- 21वर्ष निवासी -डॉक्टर्स कॉलोनी, जगजीवन नगर – धनबाद (झारखंड), बताई । वह NDLS से DHN की यात्रा पर थी, पूछने पर पीड़ित ने बताई कि यात्रा के क्रम में जब गाड़ी मिर्जापुर पास कर रही थी तो मैं सोई हुई थी आधी रात का समय था।

इसी दौरान किसी ने मेरे शरीर के पीछे के हिस्से पर अश्लील हरकत की और छुआ। पीछे मुड़ कर उस व्यक्ति को पकड़ा लिया, जिसका नाम पवन कुमार बंसल 32 वर्ष s/o अशोक कुमार बंसल ,निवासी – C1/257 यमुना विहार (दिल्ली) बताया गया। जिसका पीएनआर नंबर -2546759696 के तहत NDLS से Gaya, कोच संख्या A-3 बर्थ नंबर-11 था।

उक्त महिला द्वारा जीआरपी/डीडीयू को एक लिखित शिकायत पत्र दिया गया,जिसके संबंध में जीआरपी/डीडीयू द्वारा उक्त व्यक्ति को ट्रेन से उतारा कर अग्रिम कार्रवाई हेतु अपने साथ थाने ले गए।

अभियुक्त को उतारने के बाद ट्रेन गंतव्य को प्रस्थान किया। इस घटना में मुकदमा पंजीकृत कर मामले को जीआरपी मिर्जापुर स्थांतरित कर दिया गया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 3 =