उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव, कईं घायल, पुलिस ने बजाया लट्ठ

मुजफ्फरनगर. शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना में कटी पतंग को लुटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। मौके पर आयी पुलिस की मौजदूगी में भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करते रहे। पथराव में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

गांव पीनना में एक पक्ष से सोनू पुत्र वीर सैन व दूसरे पक्ष से सोनू पुत्र रमेश के परिवार के लोगों के बीच पतंग लुटने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढने पर दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए और उनके बीच जबरदस्त पथराव शुरु हो गया।

पथराव होने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी। पुलिस की मौजदूगी में दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करते रहे।

पुलिस ने लाठिया फटकार कर दोनों पक्षों को शांत किया। पथराव में दोनों पक्षों की महिलाएं व कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

पथराव करने वाले दोनों पक्षों के सोनू पुत्र वीरसैन, रंजनीकांत, चंदू, अजय, सोनू पुत्र रमेश, पप्पू व रणवीर निवासीगण पीनना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने सोनू, रजनीकांत, पप्पू व सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मारपीट के मामले में भागमल व महिपाल निवासीगण का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 5 =