वैश्विक

मुजफ्फरनगर सहित वेस्ट यूपी में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरु, भारी फोर्स तैनात, जानें कहां कैसे हालात

मेरठ। तीनों कृषि कानून के विरोध में मुजफ्फरनगर, मेरठ और आसपास के जिलों में किसान आक्रोश दिखा रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश समेत कई राज्‍यों में आज रेल रोक आंदोलन की तैयारी की गई है। मेरठ और आसपास के जिलों बागपत, सहारनपुर व बिजनौर में किसान रेलवे स्‍टेशन पर बैठ गए हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात की गई। पुलिस ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था की तैयारी में कल रात से ही तैनाती कर रखी थी।

पुलिस के साथ स्‍टेशनों पर पीएससी बल भी तैनात हैं। साथ ही अधिकारी भी मौजूद हैं। वहीं किसान नेता भी ट्रैक पर पहुंच गए और दरी डालकर ट्रैक पर बैठ गए। किसानों का यह आंदोलन आज 12 बजे से शाम के पांच बजे तक चलेगा। इस दौरान मेरठ से तीन ट्रेने, सहारनपुर से चार ट्रेने होकर गुजरेंगी।

आज कृषि बिल के विरोध में रेल रोको आंदोलन के चलते भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां पटरी पर बैठ गए। स्टेशन पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीओ सिटी कुलदीप सिंह के साथ भारी पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के लिये मौजूद है।

मेरठ में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने जिला स्तर पर रेल चक्का जाम आंदोलन शुरू कर दिया है। मेरठ में कैंट रेलवे स्टेशन पर भाकियू के पदाधिकारियों व किसानों ने जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी के नेतृत्व में 12ः00 बजे रेलवे ट्रैक घेर लिया और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। किसानों के पहुंचने से पहले कैंट स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

रेल रोको चक्का जाम में 12ः00 से 4ः00 के बीच तीन ट्रेन होकर निकलेंगे। जिसमें पहली साप्ताहिक बांद्रा जो बांद्रा से हरिद्वार पहुंचेगी तो दूसरी ट्रेन पुरी से चलकर हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस जो 2ः45 बजे पहुंचेगी। वहीं तीसरी ट्रेन दिल्ली से अंबाला के लिए इंटरसिटी दोपहर बाद 3ः00 बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को रोकने की आशंका को लेकर पुलिस और जीआरपी ने रेलवे स्टेशन को घेर लिया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय, सीओ कैंट एसपी सूरज राय, सीओ सरधना संजीव दीक्षित, एसडीएम सुनीता सिंह के साथ 7 थानों का पुलिस फोर्स मौजूद है। इसके अलावा इंस्पेक्टर जीआरपी इंस्पेक्टर आरपीएफ के साथ एक पीएससी प्लाटून 50 कांस्टेबल लगाए गए हैं।

भारतीय किसान यूनियन के किसानों का कहना है कि वह किसी भी हाल में रेलवे ट्रैक से नहीं हटेंगे। भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है।

सहारनपुर में कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के रेल रोको आंदोलन के तहत टपरी स्टेशन पर किसान इकट्ठा हो गए। किसानों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी हुई है कि वह एक भी ट्रेन स्टेशन से नहीं गुजरने देंगे।

भारतीय किसान यूनियन के अब तक 300 से अधिक लोग टपरी स्टेशन पर पहुंच गए हैं। रेलवे स्टेशन सहारनपुर के अधीक्षक कपिल शर्मा ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक पांच ट्रेनें सहारनपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। जिनमें बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस, देहरादून-मुंबई एक्सप्रेस, संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस, न्यूजलपाई-अमृतसर और चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल है।

किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसएसपी डॉ एस चन्नपा ने एसपी सिटी विनीत भटनागर, एएसपी आईपीएस अली अब्बास, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी को फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन टपरी पर भेजा है।

अधिकारी कुछ किसान नेताओ से बातचीत करने में लगे हुए हैं। ताकि ट्रेनें न रोकी जाए। हालांकि किसान मानने को तैयार नहीं है। किसानों ने स्टेशन पर ही खाना बनाने के लिए भटियां भी शुरू कर दी है।

स्टेशन पर ही खाना बन रहा है और किसान नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई भी ट्रेन रेलवे स्टेशन टपरी से नहीं गुजरी है। आरपीएफ़ एसओ राशिद अली ने बताया कि रेलवे स्टेशन टपरी से एक ट्रेन ढाई बजे गुजरेगी तो दूसरी चार बजे गुजरेगी। इससे पहले कोई ट्रेन नहीं है।

बिजनौर के मुअज्जमपुर नारायण रेलवे जंक्शन पर अब तक प्लेटफार्म पर बैठे किसान ट्रैक पर उतर आए। किसान नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं जबलपुर जाने वली ट्रेन को अग्रिम सूचना तक नजीबाबाद स्टेशन पर ही रोक दिया गया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =