होली पर पसरा मातम: टिक टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में गई युवक की जान
मुजफ्फरनगर। होली के दिन टिक टॉक वीडियो बनाते समय एक युवक की जान चली गई।मुजफ्फरनगर जनपद में होली के दिन टिक टॉक पर वीडियो बनाते समय एक युवक की जान चली गई।
मृतक युवक ट्रैक्टर से स्टंटबाजी कर रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि छपार थाना क्षेत्र में गांव खिदंडिया निवासी कपिल (25 वर्ष) पुत्र अमरीश उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में ट्रैक्टर चलाता था। होली के दिन यानी मंगलवार को वह गांव आया हुआ था।
इस बीच गांव के बाहर स्थित महार्षि दयानंद सरस्वती हाईस्कूल में होली उत्सव के दौरान कपिल ट्रैक्टर को घुमाकर स्टंटबाजी की टिक टॉक पर वीडियो बनवा रहा था। इसी दौरान स्टंट करते वक्त ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया। युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। इससे गांव में मातम पसर गया और परिवार की खुशियां भी मातम में बदल गई।
वहीं परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही मंगलवार शाम को ही गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कपिल ने डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था। जबकि एक वर्ष पूर्व उसके पिता का देहांत हो गया था।
