खबरें अब तक...

समाचार

डीएम, एसएसपी ने सुनी समस्याएं4 2 |
खतौली। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक के दौरान डीएम व एसएसपी ने जनसमस्याओ को सुना तथा अधिकतर समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण कराया। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनो गंावो से सैकडो ग्रामीण विभिन्न समस्याओ के समाधान के लिए तहसील दिवस मे पहुंचे।
आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर खतौली तहसील मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बैठक मे मौजूद अधिकारियो का निर्देशित करते हुए कहा कि आम जन की समस्याओ का यथाशीघ्र समाधान होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस की प्रासंगिकता व सार्थकता सिर्फ तभी है कि जब अधिक से अधिक व्यक्तियो की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान हो सके तथा आज आयोजित तहसील दिवस मे पहंुचे प्रार्थीयो को अगले समाधान दिवस मे आने की आवश्यक्ता ना पडे।
तहसील दिवस के दौरान डीएम सेल्वा कुमारी ने विभिन्न गंावो से आए ग्रामीणो की समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुना तथा उनमे से अधिकतर समस्याओ का मौके पर निस्तारण कराया। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने ग्रामीणो की पुलिस विभाग से जुडी समस्याओ का निस्तारण कराया। तथा शेष समस्याओ के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिनस्थो को निर्देशित किया।
इस दौरान सीएमओ डा.पी.एस.मिश्रा, एसडीएम श्री अम्बस्ट, तहसीलदार खतौली, सीओ आशीष प्रताप सिह, इंस्पैक्टर एस.के.त्यागी सहित अनेक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

चोरी की बाइकों सहित तीन दबोचे2 2 | 3 2 |
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते जनपद में अपराधों पर रोकथाम व अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत बुढ़ाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर/लूटेरे अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पे्रसवार्ता के दौरान एसपी क्राइम रामभुवन चैरसिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बुढाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के दौरान ०३ शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमन पुत्र पंकज शर्मा निवासी मोहल्ला पूर्वी पछाला कस्बा व थाना बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर, ललित पुत्र मुकेश निवासी ग्राम नगवा अटाली थाना बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर, अमित उर्फ छोटू पुत्र निरंजन निवासी ग्राम शफीपुर थाना बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर शािम है। गिरफ्तार अभियुक्तों से ०२ तमंचे ३१५ बोर, ०२ जिंदा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर ०७ चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुआ है। फरार अभियुक्तों लाखन सोम पुत्र नामालूम नि० सलावा थाना सरधना मेरठ, कपिल पुत्र नामालूम नि० मुल्हैडा थाना सरधना मेरठ, विनय पुत्र विनोद नि० ग्राम विटावदा थाना बुढाना मु०नगर शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिह थाना बुढाना, उ०नि० जितेन्द्र सिहं यादव थाना बुढाना, उ०नि० राकेश कुमार शर्मा, उ०नि० सुरेन्द्र सिंह, उ०नि० जयवीर सिह, का०८८ सतीश कुमार, का०३५८ जीत सिह, का०८९५ सुनील कुमार थाना बुढाना, का०१०७४ विपिन राणा, का०१५९६ नितिन कुमार, का० चा० गौरव कुमार शामिल रहे।

 

 

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है, जिससे डूडा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। परियोजना अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है। जिस डीसी पर रिश्वत के आरोप लगे हैं, उसे छह माह पूर्व इसी प्रकार के प्रकरण में हटा दिया गया था। पूर्व की जांच में आरोप सिद्ध नहीं होने पर बीते दिनों दोबारा रखा गया था।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शासन स्तर से स्पेस कम्बाइन प्राइवेट लि. को अधिकृत किया गया है। कंपनी की ओर से विशाल त्यागी को जिला को-आर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। डीसी ने विकास भवन के सामने स्थित रामपुरम में निजी कार्यालय खोला था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डीसी 100-100 और 500-500 के नोट गिन रहे हैं। दूसरे वीडियो में एक महिला डीसी पर रिश्वत लेने के आरोप लगा रही है। इस बारे में वह डूडा के परियोजना अधिकारी संदीप कुमार को जानकारी दे रही हैं। जानकारी देने के साथ ही शपथ पत्र भी दे रही हैं, जिसमें कहा गया है कि उनसे प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए 20 हजार रुपये लिए गए। इतना ही नहीं एक अन्य वीडियो पर डीसी अनजान जगह बैठे 500-500 के नोट गिन रहे हैं। ये समस्त वीडियो पूरे रिश्वत प्रकरण की कड़ियों को जोड़ रही हैं। डूडा के परियोजना अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि वीडियो करीब छह माह पुराना है। छह माह पूर्व डीसी विशाल त्यागी पर रिश्वत के आरोप लगने पर हटा दिया गया था, लेकिन जांच में आरोप सिद्ध नहीं हो पाए। शिकायतकर्ता कोई ठोस सुबूत नहीं दे पाई। वीडियो वायरल के मामले में डीसी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व में कंपनी कर्मचारियों की सेलरी का पैसा उनके पास आता था। उसी पैसे को गिन रहे हैं। फिर भी मामले को लेकर जांच बैठा दी गई है। यदि किसी के पास रिश्वत का कोई सुबूत है तो वह सीधे उन्हें या कार्यालय में दे सकता है।

जनपद में  धारा 144 लागू144 |
मुजफ्फरनगर। नगर मजिस्टेऊट अतुल कुमार ने बताया कि जनपद में समय-समय पर अन्य परीक्षाएं आयोजित हो रही है व वर्तमान में मोहर्रम, अनन्त चतुर्दशी, विश्वकर्मा पूजा, महाराज अग्रसैन जयन्ती, नवरात्रि, महात्मा गांधी जयन्ती, दशहरा, महर्षि बाल्मीकी जयन्ती, चेहल्लुम,नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज/चित्रगुप्त जयन्ती आदि पर्व मनाये जाने प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवाॅछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते तहसील क्षेत्र की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है और सार्वजनिक उपक्रमों एवं औद्यौगिक संस्थानों को क्षति पहुॅचायी जा सकती है। इस परिप्रेक्ष्य में नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले थाना क्षेत्रों(कोतवाली नगर/कोतवाली मण्डी/थाना सिविल लाईन) के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू है कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र में ३१ अक्टूबर २०१९ तक धारा १४४ दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-१८८ के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

रिश्तेदारी में जाना पडा महंगा, कार हुई चोरी
मुजफ्फरनगर। रिश्तेदारी मे आए एक व्यक्ति की कार चोरी हो गई। पुलिस ने तहरीर लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की। जानकारी के अनुसार बागपत के थाना चंादीनगर के गंाव भागोट निवासी छत्रपाल पुत्र जगपाल नई मन्डी के शेरनगर मे रिश्तेदारी मे आया हुआ था। बताया जाता है कि शेरनगर बाईपास के समीप से उसकी आल्टो कार चोरी हो गई। पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर भागदौड शुरू की।

कई दरोगाओं व सिपाही को किया इधर से उधर
मुजफ्फारनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद की कानून व्यवस्थ को चुस्त दुरूस्त करने के उददेश्य विभिन्न थानो मे तैनात 24 सब इंस्पैक्टरो व 63 सिपाहियों के थाना क्षेत्र मे फेरबदल किया है। जिसके चलते थानाप्रभारी उपनिरीक्षक चैकी स्टेडियम थाना सिविल लाइन कर्मवीर सिंह को एसएसआई मीरापुर, एसआई विजयपाल अत्री को पुलिस लाइन से प्रभारी उपनिरीक्षक चैकी स्टेडियम थाना सिविल लाइन, महिला एसआई संतोष कुमारी को पुलिस लाइन से एंटी रोमियो स्क्वायड, एसआई महिपाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना भोपा, एसआई विनोद कुमार तेवतिया को पुलिस लाइन से तितावी, एसआई जुगल किशोर शर्मा को पुलिस लाइन से थाना मंसूरपुर, एसआई अमीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना शाहपुर, एसआई ज्ञानेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से तितावी, वासिफ सिद्दीकी को पुलिस लाइनसे थाना भोपा, एसआई देशराज सिंह को पुलिस लाईन से कचहरी सुरक्षा, जय प्रकाश को पुलिस लाईन से थाना भोपा, रणपाल सिंह को पुलिस लाईन से थाना चरथावल, जितेंद्र पवार को पुलिस लाइन से थाना शाहपुर, जसवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना चरथावल, जितेन्द्र सिंह को पुलिस लाईन से स्वाट सैल, प्रभारी उपनिरीक्षक चैकी कस्बा छपार बृजभूषण शर्मा को थाना मंसूरपुर, इंतजार अहमद को पुलिस लाइन से प्रभारी उपनिरीक्षक चैकी कस्बा छपार, एसआई योगेंद्र सिंह को थाना मीरापुर से कचहरी सुरक्षा, एसआई अजय त्यागी को पुलिस लाइन से थाना मंसूरपुर, एसआई नरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना भोपा, एसआई संजय कुमार को पुलिस लाइन से थाना मंसूरपुर, एसआई स्वदेश कुमार को थाना रामराज से महिला थाना, एसएसआई यूनुस खान को एसएसआई भोपा से थाना मंसूरपुर तथा महिला एसआई अनीता सिंह को एंटी रोमियो स्क्वायड से मॉनिटरिंग सेल में भेजा गया है।

धरना प्रदर्शन किया1 2 |
मुजफ्फरनगर। जय समता पार्टी के बैनर तले कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पार्टी अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह व कैप्टन नील कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सात सूत्रीय एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें तुगलाकाबाद में संत रविदास मंदिर का पुनः निर्माण कराने की मांग की। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, शामली को उत्तराखंड में मिलाने की मांग। बाबू जगजीवन राम को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग। एक अगस्त 2019 रोहाना में मृतक दिनेश के परिवार को आर्थिक को आर्थिक मदद दी जाये आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

 

ट्रेन से कटकर युवक की मौत
खतौली। ट्रेन की चपेट मे आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार आज सुबह एक व्यक्ति की एक व्यक्ति की नई आबादी और जत कालोनी वाले रास्ते पर रेलवे लाईन पर टेªन की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई। इस हादसे पर आसपास के अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको की सूचना पर खतौली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। खतौली पुलिस ने मामला जीआरपी क्षेत्र से जुडा होने पर थाना जीआरपी को इस हादसे की सूचना दी। मामला संज्ञान मे आते ही रेलवे फाटक के समीप पहुुची थाना जीआरपी पुलिस ने वहंा मौजूद भीड की मदद से जब मृतक की पहचान कराना चाहा तो मृतक की पहचान खतौली के शेखपुरा निवासी करीब 17 वर्षीय शाकिब पुत्र रहीसुददीन के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। जैसे ही परिजनो को यह दुखद समाचार मिला तो परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलख्ते परिजन तथा पडौसी मौके पर पहंुच गए। थाना जीआरपी पुलिस ने परिजनो की मौजूगदी मे पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

यातायात नियमों का पालन न करने पर शीघ्र होगा ई चालान
मुजफ्फरनगर। अब यातायात नियम तोड़ना बहुत भारी पड़ेगा। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कमर कस ली है। पुलिस यातायात नियम तोड़ने पर पेपर चालान का इंतजार नहीं करेगी, बल्कि ई-चालान का सहारा लेकर ऐसे लोगों पर जुर्माना करेगी। १५ दिन के बाद सड़क और यातायात नियमों को तोड़ने वालों के घरों पर ई-चालान घर पहुंचना शुरू हो जाएगा।
केंद्र सरकार ने केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नए संशोधन किए हैं, जिनमें यातायात नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव ने को बताया कि अब यातायात नियमों को तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाएगी, जो यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पेपर चालान से लेकर ई चालान व वाहन सीज करने तक की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी का चालान या उसका वाहन सीज हो जाता है, तो ऐसे में वह संबंधित से मिलकर जुर्माना भर दें। इसके लिए वह किसी बिचैलिये का सहारा न लें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक या निरीक्षक द्वारा पेपर चालान करने की दशा में चालान संबंधित क्षेत्रधिकारी को भेजा जाता है, जहां पर ३० दिन तक जुर्माना भरा जा सकता है। इसके बाद यह जुर्माना न्यायालय में भुगतना पड़ेगा। यदि चालान यातायात पुलिस द्वारा किया जाता है तो यह जुर्माना ३० दिन के भीतर पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय में भुगता जा सकता है, अन्यथा यह भी न्यायालय को भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीज वाहन का चालान २४ घंटे के भीतर न्यायालय को भेज दिया जाता है, जिसका जुर्माना न्यायालय में भरकर वाहन छुड़ाया जा सकता है।

डग्गमारी पर कमैटी गठित
मुजफ्फरनगर। शहर में कई स्थानों को चिह्न्ति किया गया है। डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा रामपुर तिराहा पर डग्गामारों पर कार्रवाई को चेकपोस्ट बनाई जाएगी। यहां अधिकारी डग्गामारों की जांच-पड़ताल करेंगे। कमेटी का निर्देशन सिटी मजिस्ट्रेट के अधीन रखा गया है। इन्हें कमेटी का अध्यक्ष बनाने के साथ अभियान, कार्रवाई करने का अधिकार रहेगा।
जिला अस्पताल चैराहा डग्गामार वाहनों का गढ़ है। यहां से पुरकाजी, हरिद्वार, लक्सर, देहरादून के साथ देवबंद, सहारनपुर आदि स्थानों के लिए डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं। कार्रवाई के बाद भी हालात बेकाबू हैं। रोडवेज डिपो से यहां करीब १२ बसों को लगाया गया है, जिन्हें पर्याप्त रूप से यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। एक सप्ताह में लोड फैक्टर मानकों अनुरूप पर नहीं मिला है। इसके पीछे डग्गामार वाहनों का दौड़ाना माना गया है। इसको लेकर प्रशासन ने अब डग्गामारों पर सख्त कदम उठाया है। इन पर कार्रवाई के लिए चार अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि एआरएम, एआरटीओ (प्रवर्तन) और सर्किल ऑफिसर (सीओ) को रखा गया है। यह अधिकारी शहरभर में डग्गामार वाहनों के एंट्री प्वाइंट की जांच कर वहां प्रभावी कार्रवाई अमल में लाएंगे। इसके साथ ही रामपुरा तिराहा पर डग्गामार वाहनों को रोकने को चेकपोस्ट बनेगी। यहां से शिफ्टवाइज ड्यूटी लगाकर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

आरोपी दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड पर अजमत कालोनी निवासी हाशिम ने उसको रुपया देने गए मोहसिन को दो दिन पूर्व धारदार हथियार से घायल कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित को जिला अस्पताल भर्ती कराया था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में मोनिश के परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपित हाशिम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से हमले में प्रयुक्त कटर भी बरामद किया गया।

अपरम्पार है श्री हरिकृपा
मुजफ्फरनगर। श्री हरि की महती कृपा भक्त के भाव और श्रद्धा में ही निहित है, जो अपने भक्तों को बड़ी से बड़ी मुश्किलों से बचाकर उन्हें इस भवसागर से पार उतारने में सहायक सिद्ध हो सकती है। ऐसे में यदि भक्त अपने साथ जनकल्याण की भावना रखकर सेवा भाव से धार्मिक कार्य करें तो सफलता उसके कदमों में होगी।
उक्त उद्गार ललितंबा पीठाधीश्वर आचार्य श्री जय राम जी महाराज ने व्यासपीठ से व्यक्त किए।
कथा व्यास आचार्य श्री जय राम जी महाराज शिव चैक के निकट स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन व्यासपीठ से भक्तों पर गंगा रूपी श्रीमद् भागवत की अमृत वर्षा कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि वदन्ति तत्तत्वविदस्तत्त्वं यज्ञ्ज्ञानमद्वयम ब्रह्मोति परमात्मेति भगवानिति शब्द्द्धते अर्थात श्रीमद् भागवत कथा ऐसा जानमयी अमृत है जो आग में नहीं चलता है, लोक कल्याण में भी, वैराग्य में भी और मोक्ष में भी चलता है। महाराज श्री ने आज कथा के दूसरे दिन विदुर उद्धव संवाद, महाभारत युद्ध, भीष्म चरित्र, जड़ चरित्र, राजा परीक्षित जन्म, ब्रह्मा सृष्टि एवं उसके विस्तार का विस्तार से वर्णन करते हुए सच्चिदानंद परमात्मा के विभिन्न अवतारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत समाज में नैतिक मूल्यों को संचित करते हुए आदर्श समाज की स्थापना करती है जिसमें चारित्रिक ज्ञान के साथ ही मर्यादा और आत्मसात का मार्ग प्रशस्त होता है।
इससे पूर्व मंदिर प्रांगण में प्रातः बेला में वैदिक मंत्रोचार के बीच विद्वान पंडितों ने विशेष पूजा अर्चना के साथ देश एवं यज्ञमानों के परिवार की सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
इस दौरान मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रमोद मित्तल, महामंत्री विजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश तायल समेत अशोक शर्मा, सुधीर यादव, प्रमोद गोयल, मुकेश, नरेंद्र सैनी, मनोज गर्ग, सुरेंद्र गर्ग, मणि, भूषण मित्तल, ऋतुराज, मुकेश मित्तल, मनोज धींगरा पंकज तनेजा, कुलदीप शर्मा, दिव्या प्रताप सोलंकी, अजय शर्मा, राजीव चैधरी, शशि राज गुप्ता, सुबोध जैन, विकास दीप तोमर, हरीश कुमार, राहुल गोयल, ओम सोलंकी, डॉ विजय सैनी, आशीष मित्तल, अनिल त्यागी, मयंक बंसल समेत एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे।

 

जनपद मेें 92 शस्त्र लाईसेंस किये निरस्त
एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में शस्त्र लाईसेंस का किया जा रहा है सत्यापन
मुजफ्फरनगर। जनपद में पिछले कुछ दिनों से लाईसेंसी हथियारों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने से चिंतित होकर एसएसपी अभिषेक यादव ने शस्त्रों का सत्यापन कराना शुरू कर दिया है। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा लाईसेंसी सत्र के सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज जनपद में शस्त्रों का सत्यापन किया गया। बताया जा रहा है कि जनपद में कुल 16806 शस्त्र लाईसेंस है, जिसमें से अब तक की कार्यवाही में एसपी, सीओ, थाना प्रभारी निरीक्षक व अलग-अलग एसओ द्वारा 11120 शस्त्र लाईसेंस का सत्यापन किया जा चुका है। शेष 5686 शस्त्र लाईसेंस के सत्यापन की प्रक्रिया प्रचलित है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद में अब की कार्यवाही के दौरान 92 शस्त्र लाईसेंस धारकों के विरूद्ध निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा सत्यापन हेतु शेष शस्त्र लाईसेंस में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है, तो शस्त्र लाईसेंसधरक के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

पेड़ से लटका मिला हलवाई का शव
मोरना। शाम के समय आम के बाग में हलवाई का शव पेड़ से लटका हुआ मिला सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर शव को मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया। थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में अथाई वाले मार्ग पर स्थित आम के बाग में शाम के समय दिशा शौच के लिये गये व्यक्ति ने आम के पेड़ पर लटका हुआ शव देखकर शोर मचाया शव को पेड़ से लटका देखकर सनसनी फैल गयी सूचना पर पहुँचे कार्यवाहक थाना प्रभारी यूनुस खान उपनिरीक्षक लेखराज सिंह ने शव को पेड़ से उतरवाया मृतक की पहचान 57 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र मंगल सैन निवासी मोहल्ला नेहरू चैक के रूप में हुई है मृतक शादी विवाह में खाना व मिठाई बनाने का कार्य करता था कस्बे में आयोजित भण्डारे के लगभग दर्जनों ठेकों को सकुशल सम्पन्न कराकर शाम के समय घर लौटा था उसके कुछ देर बाद नरेन्द्र गायब हो गया मृतक के शव के पास से एक साइकिल व चप्पल बरामद हुई है।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया मृतक नरेन्द्र अपने पीछे पत्नी बीना के अलावा पुत्र नितिन व विनीत को छोड़ गया है नरेन्द्र की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया है।

Editorial Desk

संपादकीय टीम अनुभवी पेशेवरों का एक विविध समूह है, जो मीडिया उत्कृष्टता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्ध है। अकादमिक, पत्रकारिता, कानून और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ, प्रत्येक सदस्य अद्वितीय दृष्टिकोण और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करने के प्रति जुनून लाता है। टीम में वरिष्ठ संपादक, लेखक और विषय विशेषज्ञ शामिल हैं, जो व्यापक, समयबद्ध और आकर्षक लेख सुनिश्चित करते हैं। सार्थक वार्तालापों को बढ़ावा देने और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए समर्पित, टीम समाज को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर पाठकों को अच्छी तरह से सूचित रखती है।

Editorial Desk has 431 posts and counting. See all posts by Editorial Desk