News
खबरें अब तक...

समाचार

सड़क किनारे किया वृक्षारोपण
चरथावल। ग्राम पावटी व ग्राम कसौली में एडीओ पंचायत सन्दीप चौधरी ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर सड़क किनारे पौधरोपन किया।
चरथावल के ग्राम पावटी खुद व ग्राम कसौली में व ग्राम पावटी खुर्द में एडीओ पंचायत सन्दीप कुमार ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर गांव में सड़क किनारे वृक्षारोपण किया तथा सभी ग्रामीणों को अपने अपने घरों में एक एक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया इससे पूर्व भी उनके द्वारा गांव में वृक्षारोपण किया गया।

जुआरियों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 सुनील शर्मा द्वारा अभियुक्त वसीम पुत्र रफीक निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुकत के कब्जे से पर्चा, सट्टा, गत्ता व 470 रूपए नकद बरामद किए गए। वही ंथाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 सुनील शर्मा मय हमराहिगण अभियुक्तगणों शोएब पुत्र आबिद निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, राशिद पुत्र मुन्ना निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, खालिद पुत्र इकराम निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, वसीम पुत्र नसीम निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त शोएब उपरोक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से पर्चा, सट्टा, गत्ताए 52 पत्ते ताश व 2350 रूपए नकद बरामद किए गए। इसके अलावा थाना शाहपुर पर उ0नि0 प्रदीप कुमार द्वारा अभियुक्त नफीस पुत्र सईद निवासी ग्राम बसीकलां थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुकत के कब्जे से पर्चा, सट्टा, गत्ता व 1000 रूपए नकद बरामद किए गए।

कई वॉछित अभियुक्त गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग जगह से कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। थाना चरथावल पर उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा आयुद्व अधि0 में वॉछित अभियुक्तों अकुॅर पुत्र संजीव, ऋ़तिक पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रोनी हरजीपुर थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को बिरालसी बिजली धर के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना चरथावल पर उ0नि0 राजकुमार द्वारा वॉछित अभियुक्तों मोहित पुत्र इलमचन्द, सोनू पुत्र रमेश, ऋतिक पुत्र चीलू, पवन पुत्र जयपाल निवासीगण ग्राम हेबतपुर थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम हैबतपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्तों सुशील पुत्र जबबर सिंह निवासी ग्राम पलडी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर, अमित पुत्र किरणपाल निवासी ग्राम नौना थाना मन्सुरपुर जनपद मुजफ्ुरनगर को जानसठ बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना छपार पर उ0नि0 राजकुमार सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त अचल त्यागी पुत्र राजसिंह त्यागी निवासी ग्राम बरला थाना छपार जनपद मुजफ्ुरनगर को देवबन्द बस अड्डे ग्राम बरला से गिरफ्तार किया गया।

अवैध शराब सहित गिरफ्तार
मीरांपुर। थाना मीरापुर पर उ0नि0 अजय बालियान द्वारा 01 टॉप टैन/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त समीर पुत्र सरफराज निवासी मौहल्ला कोटला कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को दौराने पुलिस कार्यवाही के टूटी पुलिया कस्बा मीरापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुकत के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

बारिश से मौसम हुआ सुहावना
मुजफ्फरनगर। सुबह के समय काली घटा छाने के साथ आई बारिश से मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली और मौसम सुहावना हो गया। लोगों ने बढ़ती गर्मी से राहत महसूस की। बारिश थोडी देर तक रूक-रूककर होती रही जिससे काफी हद तक लोगों को गर्मी से निजात मिली।

कोरोना के कहर के बीच बढ़े सील क्षेत्र5 Min 9 |
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण शहर के साथ-साथ देहात में भी तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना पॉजिटिव बढ़ने के साथ-साथ ही सील क्षेत्रों में भी इजाफा हो रहा है। इंदिरा कालोनी, कृष्णापुरी, रामलीला टिल्ला समेत कई मोहल्लों की गलियों को सील किया गया है।
कोविड-१९ लगातार जनपद में पैर पसार रहा है।वहीं पूर्व में सील किए गए मोहल्ला गहराबाग खालापार, लद्दावाला, गढ़ी गोरवान, कृष्णापुरी में सख्ती के बाद भी लोग अभी भी घरों से निकलने की कोशिश करते है। लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं, जिसके चलते संक्रमण बढ़ने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। उधर, देहात के बुढ़ाना, मोरना व शाहपुर में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। जिस कारण यहां के बाशिदे चिता में है।

जाम से नागरिक हलकान6 Min 16 |
मुजफ्फरनगर। बाजारों में भीड़ तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन न करना कोरोना की रफ्तार को बढावा दे रहा है। वहीं जनपद में जाम की स्थिति भी देखी जा रही है। अंसारी रोड, अस्पताल चौराहे पर जाम से नागरिक हलकान रहे जहां एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पडी। लोगो ंको काफी देर तक वाहन को लेकर भीड में खडे रहना पडा।
जनपद में कोरोना का ग्राफ आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। शहर से लेकर देहात तक रोजाना कोरोना के नए पॉजिटिव मिल रहे हैं। इसके बावजूद भी बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। जहां सोशल डिस्टेंसिग को दरकिनार करने के कारण कोरोना के न्यौता मिल रहा है। इसी के साथ जनपद की सड़कों पर जाम भी लग रहा है अस्पताल चौक, अंसारी रोड पर दस दस मिनट तक वाहनों को निकलने के लिए इंतजार करना पड रहा है।

गड्ढों से नागरिक हलकान
मुजफ्फरनगर। बरसात के बाद घर से निकलें तो जरा संभलकर, शहर की सड़कों में गड्ढे हैं और उनमें बारिश से जलभराव हो रहा है। गहरे गड्ढे हादसों का कारण बन सकते हैं। शहर का मुख्य मार्ग रुड़की रोड जर्जर हालत में है। रुड़की चुंगी पुलिस चौकी से आगे सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

सैनैटाइज का अभियान चला3 Min 10 |
मुजफ्फरनगर। कोविड-१९ से बचाव हेतु जनपद में सेनेटजेशन अभियान लगातार जारी है। विभिन्न स्थानों को लगातार सेनेटाईज का कार्य किया जा रहा है। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा जिला राजकीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, रेन बसेरा,एक्सरे विभाग, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज(आइसोलेशन सेंटर, रु१- रु२ हॉस्पिटल) एवं अन्य सरकारीध्गैर सरकारी भवन (जनपद मुजफ्फरनगर) को सेनेटराइज किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य शहर व देहात क्षेत्र,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है।

 

45 पव्वे शराब के साथ पकडा
तितावी। थाना तितावी पर उ0नि0 कुमेर सिंह द्वारा अभियुक्त रामकुमार पुत्र नानक चन्द निवासी 361 रामपुरी रामपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को बस स्टैण्ड ग्राम काजीखेडा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 45 पव्वे देशी नाजायज शराब तोफा मार्का बरामद की गयी।

जनपद में 18 सितम्बर 2020 तक धारा 144 लागूः अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)
मुजफ्फरनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)ने बताया कि आगामी दिनों में ईदुज्जुहा(बकरीद), रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी, स्वतन्त्रता दिवस, एवं मोहर्रम आदि त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त अवसरों पर कुछ असामाजिक, अवांछनीय एवं स्वार्थी तत्व धार्मिक उन्माद व अफवाहें फैलाकर जनसाधारण को गुमराह करके सार्वजनिक शान्ति भंग करने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण को दूषित करने का प्रयास कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण प्रभावी है, जिसके नियन्त्रण हेतु प्रयास जारी है।

गोष्ठी का आयोजन
चरथावल। विकासखण्ड सभागार में सोमवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बाल समिति द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिला महिला कल्याण अधिकारी सभी को विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा कार्यवाहक खण्ड विकास अधिकारी द्वारा महिलाओं को निःशुल्क मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया।
चरथावल विकाखण्ड सभा कक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत ब्लॉक बाल संरक्षण समिति व टास्क फोर्स द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे उक्त कार्यक्रम की महत्ता पर जिला महिला कल्याण अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया इसके अलावा उपस्थित महिलाओं को खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार द्वारा सेनिटाइजर व मास्क का निःशुल्क वितरण समारोह रूप में प्रभारी किया गया।गोष्ठी में खण्ड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल,एडीओ पंचायत सन्दीप चौधरी,गौरव बालियान,नीरज शर्मा,तहसीन,निर्देश,मोहित सहित समस्त ग्राम सचिव व समूह की महिलाए आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

थाने के टॉप 10 अपराधी को पुलिस ने अवैध असलाह के साथ किया गिरफ्तार7 Min 8 |
चरथावल। पुलिस ने ग्राम लुहारी खुर्द-रसूलपुर मार्ग स्थित भट्टे के पास जंगल से चरथावल थाने के टॉप टेन अपराधी को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है पकड़ा गया अपराधी चोरी के एक मुकदमे में वांछित चल रहा था पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में एसआई राजकुमार ने हेंड कांस्टेबल विनोद कुमार के साथ ग्राम लुहारी खुर्द वाया रसूलपुर मार्ग पर स्थित भट्टे के पास जंगल से महताब पुत्र सैय्यद कुरैशी निवासी ग्राम लोहारी थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया बदमाश चरथावल थाने का टॉप टेन अपराधी है पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं पकड़ा गया अभियुक्त चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था।

अधिकारियों से वार्ता के बाद विधुत समस्याओ का समाधान करने के आश्वासन पर धरना स्थगित8 Min 7 |
चरथावल। कस्बे की विभिन्न विधुत समस्याओ को लेकर समाजसेवी व भाकियू नेता अभिषेक बंसल के नेतृत्व में बिजलीघर पर होने वाला धरना स्थागित कर दिया गया भाकियू नेता की अधिकारियों से घण्टो चली वार्ता के बाद के शीघ्र सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
चरथावल नगर के समाजसेवी व भाकियू नेता अभिषेक बंसल ने बताया कि माह भर आए दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती से नगरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था उमस व गर्मी से परेशान नगरवासी अघोषित बिजली कटौती व फोन करने पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा कटौती संबंधी सही जानकारी न दिए जाने पर ग्रामीणों में रोष था किसानो के विधुत बिल गलत भेजे जा रहे थे तथा किसानो के खराब हुए मीटर को नही बदला जा रहा था इन सबको लेकर चरथावल बिजलीघर पर धरने की घोषणा की गई थी मंगलवार को अवर अभियंता शुजीत से भाकियू नेता अभिषेक बंसल,दीपक त्यागी आदि की वार्ता हुई जिसमे अवर अभियंता ने आश्वासन दिया कि कस्बे के तगायान मुस्लिम में रोड से हाजी अनीस के घर तक लगभग 100 मीटर लाइन पर जल्द ही काम शुरु कर दिया जाएगा मौहल्ला मुर्दा पट्टी में रोजाना लाइट की समस्या का निराकरण करते हुए केबिल को बदल दिया गया वही जिसके बिल ज्यादा आ रहे हैं वह बिजली घर पर संपर्क करें उनको ठीक कराया जाएगा वही कस्बे में जो पुरानी जर्जर लाइन रह गयी है उनको भी शीघ्र बदला जाएगा वही मीटर रीडर अगर किसी से पैसे की डिमांड करता है तो उस पर मुकदमा लिखाया जायेगा तथा जलालाबाद की लाइन में खराबी रहने के कारण आला अधिकारियों से बात कर जल्द ही लाइन को नवनिर्मित बिजलीघर बधाई कला से जुड़वाने का प्रयास किया जाएगा इन सब मुद्दों का समाधान होने पर घण्टो चली वार्ता के बाद के बाद भाकियू ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का ईनामी बदमाश हुआ लँगड़ा9 Min 10 |
चरथावल। क्षेत्र के ग्राम घिस्सूखेडा-पावटी मार्ग पर पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ में पुलिस की गोली 10 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया वही मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया घायल बदमाश व पुलिसकर्मी को सीएचसी चरथावल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया घायल बदमाश के पास से पुलिस एक बुलेट मोटरसाईकिल,एक तमंचा,4 जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किए है।घायल बदमाश पर हत्या,हत्या के प्रयास, लूट,चोरी जैसी संगीन धाराओं में लगभग 1 दर्जन मुकदमे दर्ज है।
चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह को सूचना मिली की एक बदमाश एक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है सूचना मिलते ही चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में हिंडन चौकी इंचार्ज मोहित तेवतिया,कुटेसरा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव,कांस्टेबल राहुल त्यागी, रघुराज,विकास शर्मा आदि ने ग्राम घिस्सुखेडा-पावटी मार्ग पर पावटी पुलिया के निकट चौकिंग अभियान शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान बुलेट मौटर साईकिल सवार को पुलिस ने रुकने के इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया वही एक पुलिसकर्मी रघुराज भी घायल हो गया घायल बदमाश ने अपना नाम जीशान पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम कुल्हेड़ी थाना चरथावल बताया।

शाहपुर के हॉटस्पॉट इलाके में हुई कोरोना वायरस की सेंपलिंग 10 Min 6 |
शाहपुर। गत दिवस शाहपुर में मोहल्ला अंसार यान में विद्युत लाइन मैन के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर हुई रेंडम सेंपलिंग में एक ही वार्ड के 23 लोग संक्रमित पाए जाने पर पुनः स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना वायरस की सैंपलिंग की गई।
वार्ड 9 के मोहल्ला अंसारीयान/नूर बाफान से चिन्हित करके स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 57 लोगों की कोरोना वायरस के सैंपल ले गए और लोगों को वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहने के लिए कहा गया। अब तक शाहपुर में कोरोना वायरस के कुल केस 27 हो गए हैं जिनमें से दो ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं बाकी 25 का बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

व्यापारियो के हक की लडाई के लिए तैयार है संगठनः मंडल अध्यक्ष11 Min 4 |
पुरकाजी। संयुक्त व्यापार मंडल में मंडल अध्यक्ष ने कहा कि यह संगठन व्यापारियो की समस्याओ के लिए हर समय तैयार है। व्यापारियों को शोषण किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा।
मंगलवार की प्रातः संयुक्त व्यापार मंडल के तत्वधान में व्यापारियों की समस्याओ को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष अंकुर सिंघल ने कहा कि व्यापारियों का शोषण किया भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। जिलाध्यक्ष पीयूष गोयल ने कहा कि संयुक्त व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश्य व्यापारी व दुकानदार भाइयों की व्यापार संबंधी समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर उठाना व उनका समाधान करवाना है सामाजिक राजनीतिक परिवेश में संगठन ही एक ऐसा सशक्त आधार है जिसमें व्यापारी वर्ग अपनी समस्या से निजात पाने के साथ ही अपने सम्मान की रक्षा कर सकता है संगठन के माध्यम से ही व्यापारियों पर हो रहे अन्याय एवं कठिनाइयों व शोषण से निजात मिल सकती है हम आप सभी व्यापारियों को पूणतः आश्वस्त करना चाहते हैं की आने वाले समय में व्यापारियों को होने वाली दिक्कतों के लिए संगठन 24 घंटे तैयार रहेगा व्यापारियों का शोषण किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नवनियुक्त नगरध्यक्ष रोबिन गोयल ने कहा कि वे व्यापारियों की समस्याओ को लेकर हर समय तैयार है। कार्यक्रम का संचालन सतविन्दर सिंह बेदी ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष पीयूष राणा की संस्तुति पर जिला महामंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह, रोबिन गोयल को नगर अध्यक्ष पुरकाजी नियुक्ति किया गया बैठक में सतीश नागपाल, अजय जनमेजा, सौरभ मित्तल, लवि अग्रवाल, बब्बर बेदी, सतविन्दर सिंह बेदी, अभिषेक सिंघल, फहीम, वंश अग्रवाल, संदीप वर्मा, प्रदीप चौधरी, संजीव गोयल,विकास पाल आदि मौजूद रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20436 posts and counting. See all posts by News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =