तीन शातिरों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने विभिन्न राज्यों से टैªक्टर चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीनलोगों को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर चोरी किये गये टैªक्टर ट्रोला व शस्त्रों को बरामद किया है।
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि मंसूरपुर थाना प्रभारी बीती रात्रि अपने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु गश्त पर थे।
इसी दौरान एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश चोरी का टैªक्टर व ट्रोला लेकर जा रहे है। पुलिस की घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से तमंचे, कारतूस व एक टैªक्टर स्वराज और ट्रोला बरामद हुआ।
पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम राजन पुत्र दीपचंद निवासी पुटठीइब्राहिमपुर खतौली व अमित पुत्र राजकुमार निवासी गांव सोन्टा थाना मंसूरपुर बताये व मनोज पुत्र महिपाल निवासी चांद समद थाना खतौली बताये। पुलिस ने पकडे गये आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया एक ओर महेन्द्रा टैªक्टर बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि बरमाद स्वराज टैªक्टर व ट्रोला अम्बाला से चोरी किया गया है। पुलिस ने पकडै गये बदमाशों को मुकदमा जर्द कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल, सब इंस्पैक्टर योगंेद्र सिंह पंवार, हैड कां. विनोद कुमार, कां. सोनू यादव शामिल रहे।
