Muzaffarnagar News: ईदगाह का सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में आगामी बकरीद के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। इसी के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण पॉइंट पर पुलिस की तैनाती की।
दोनों अधिकारियों ने ईदगाह का भी निरीक्षण किया और शहर कोतवाल व अधीनस्थ अधिकारियों को कल होने वाली बकरा ईद की नमाज को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
उनहोंने कहा कि पहले की तरह ही ईद की नमाज संपन्न होगी। सभी लोग अपने क्षेत्रों की मस्जिदों में ही नमाज पढ़े और ईदगाह पर भी नमाज पढ़ी जाएगी। ईदगाह में अंदर ही नमाज अदा की जाएगी।
सोशल मीडिया पर कुर्बानी के फोटो वायरल जो भी करेगा उसके खिलाफ संगीन धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी निरीक्षण करने में शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। और ईद की नामज के दौरान ईदगाह के नजदीक सभी रास्ते को डायवर्जन किया जाएगा।
थाना समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल ने थाना भोपा पर समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं। माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय द्वारा थाना भोपा पर उपस्थित रहकर थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। इस दौरान जनशिकायतों की सुनवाई करके संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों की निष्पक्षता से जाँच करके उनका शत प्रतिशत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए, जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उनपर रिपोर्ट लगाकर सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
त्यौहारों के लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) प्रभारी निरीक्षक यू०पी०-११२ योगेन्द्र पाल सिंह एवं चौकी प्रभारी खालापार उ०नि० राकेश कुमार शर्मा द्वारा बकरीद एवं कांवड़ मेला/यात्रा २०२२ को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद मुजफ्फरनगर में संचालित समस्त पीआरवी में से १/३ पीआरवी के समस्त स्टाफ को पुलिस लाईन में बुलाकर गोष्ठी की गयी।
जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश निर्देशो के अनुक्रम मे उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देशों से ब्रीफ किया गया। पीआरवी पर डयूटीरत स्टाफ को अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुये कार्य करने हेतु उत्साहित किया गया तथा विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया एवं छोटी से छोटी घटना के सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकरियों को अवगत कराने हेतु निर्देश दिये गये।

