मुज़फ्फरनगर में युवक के अपहरण का प्रयास, कोतवाल ने फोन ही नहीं उठाया,एसएसपी के हड़काने पर जागी पुलिस
खतौली। परचून का सामान लेने घर से निकले ग्रामीण युवक का आधा दर्जन हमलावरों ने कथित अपहरण कर मारपीट करके अधमरा कर दिया। थाने के सीयूजी नम्बर पर की गयी कॉल रिसीव ना होने पर पीडि़त पक्ष द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचना देने के बाद हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने आनन फानन मौके पर पहुँचकर मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को गांव भैंसी निवासी गुलफाम पुत्र अनवार घर के पास स्थित परचून की दुकान पर सामान लेने गया था। आरोप है कि आधा दर्जन युवक गुलफाम को जबरन खींचकर पास स्थित ईंख के खेत मे ले गये।
हमलावर युवकों ने गुलफाम को मारपीट कर अधमरा कर दिया। आरोप है कि हमलावर युवकों ने गुलफाम को जान से मारने की नीयत के चलते तमन्चे से तीन राउण्ड फायरिंग भी की।
गुलफाम का कथित अपहरण होने की खबर से परिजनों में हड़कम्प मच गया। शोर शराबा होने पर हमलावर युवक मौके से फरार हो गये। आरोप है कि पीडि़त गुलफाम के छोटे भाई रालोद नेता उस्मान चौधरी के थाने के सीयूजी नम्बर पर फोन करने पर कोतवाल ने कॉल रिसीव नही की।
इससे क्षुब्ध उस्मान ने सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को कॉल कर वारदात की जानकारी दे दी।बताया गया मामला अलग अलग सम्प्रदाय का होने के चलते बड़े साहब द्वारा हड़काये जाने के बाद हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने गाँव पहुँचकर घायल गुलफाम को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से चिकित्सकों ने गुलफाम को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। पीडि़त के भाई उस्मान ने गांव के ही कुछ दबंग युवकों पर अकारण रंजिश रखने के चलते गुलफाम को कथित अपहरण कर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की।
बताया गया कि कुछ लोगों ने दोनों पक्षो के बीच समझौता कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस मामला आपसी कहासुनी के बाद हुए विवाद में मारपीट होने का बता रही है।

