चहलवा: कोरोना को भूल कर मुंडन संस्कार में जमकर बार बालाओं ने डांस किया।
चहलवा गांव में आयोजित मुंडन संस्कार में जमकर बार बालाओं ने डांस किया। वहीं लोगों ने भी कोरोना को भूल कर बिना मास्क के ठुमके लगाये। लेकिन अभी तक किसी के खिलफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नियम लागू किया गया है। जिसमें लोग भीड़ एकत्रित नहीं कर सकते हैं। लेकिन सरकार के नियम का लोग पालन नहीं कर रहे हैं।
कुछ ऐसा ही मामला जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के चाहलवा गांव में शुक्रवार रात देखने को मिला। गांव निवासी एक ग्रामीण के पुत्र का मुंडन संस्कार था। जिसमें लोगों के मनोरंजन हेतु बार बालाओं को बुलाया गया था।
बार बालाओं के भी कार्यक्रम में जमकर डांस किये। जिसे देखने के लिए सकड़ों लोगों की भीड़ जमा रही। लोग बिना मास्क के बैठे रहे। सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई र्गइं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चैहान का कहना है कि जांच की जा रही है। मामले में केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
