पुलिस ने मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर जिलाबदर बदमाश को किया गिरफ्तार,तमंचा व कारतूस बरामद
चरथावल। क्षेत्र के ग्राम घिस्सूखेडा झाल पर पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ के बाद पुलिस ने थाने से जिलाबदर,शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया
जिसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा,जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किए है।पकड़े गये बदमाश पर गौकशी,चोरी,हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है।पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।
चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया।
पुलिस को देखते ही आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।पुलिस ने घेराबंदी करते हुऐ हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान जीशान पुत्र खुर्शीद निवासी कस्बा व थाना चरथावल के रूप में हुई
जिसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा,जिंदा कारतूस,खोखा कारतूस बरामद किया चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया पकड़े गया बदमाश एक शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
वह थाना चरथावल से जिला बदर चल रहा था इसके विरुद्ध गौकशी,चोरी,हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है।पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।

