एम्बुलेंस चालक की कांवड ड्यूटी में झूठ बोलने पर गई नोकरी
मुजफ्फरनगर । कावड मेले २०१९ मे एम्बुलेंस १०८ की लापरवाही सामने आई है ।कावड मेले से १०८ एम्बुलेंस डयूटी लोकेशन से नदारद थी गाडी को लोकेशन से हटाकर गायब कर दिया गया था जबकि लोकेशन पर सी एम ओ डा० पी एस० मिश्रा ने चालक से फोन कर एम्बुलेंस के बारे मे पूछा तो चालक सचिन आयॅ ने उनसे झूठ बोला की वो कावड ड्यूटी मे तितावी मे स्टाफ के साथ मुसतैद खडा है।
दरअसल कांवड मेले मे सजगता को लेकर सी० एम० ०ओ० मुजफफरनगर डा० पी० एस० मिश्रा लगातार जिले मे अपने विभाग की हर वयवस्था पर नजर रख निरीक्षण कर रहे है ।आज जब सी० एम० ओ० शामली रोड पर पहुचे तो वहा उन्होंने १०८एम्बुलेंस ह्व.श्च४१द्द ०९०७ की लोकेशन ईट भट्टे के पास जाकर एम्बुलेंस पर तैनात चालक सचिन को तितावी मे ईट भट्टे की लोकेशन पर जाकर फोन किया की आपकी एम्बुलेंस गाडी कहा खडी है ।
चालक ने झूठ बताया की वह अपनी लोकेशन पर है ओर कांवड डयूटी पर है । इस झूठ को पकड़ने के बाद सी० एम ०ओ० को गुस्सा आया कयोकि सी एम ओ वही खडे होकर फोन कर रहे थे ओर उन्होंने फोन पर ही एम्बुलेंस चालक को लापरवाही बरतने पर डाट लगाई। बताया जाता है कि चालक गाडी को लेकर मोके से सुबह से गायब था ओर एम्बुलेंस को कथित रूप से छुपा दिया गया था । जबकि कावड मेले मे कोई लापरवाही बदाशॅत ही नही है। सी एम ओ ने कांवड मेले मे इस लापरवाही पर कडी कायॅवाही करते हुए एम्बुलेंस चालक को लापरवाही बरतने पर उसकी सेवायें समाप्त करने हेतू तत्काल प्रभाव से सम्बंधित के बारे मे शासन को संस्तुति की है। सी एम ओ की आज की इस कायॅवाही से कांवड मेले मे लगी १०८ एम्बुलेंस के स्टाफ मे हडकम्प मचा हुआ है।
