पांच शराब तस्करों को नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने नकली शराब बनाते हुए पांच शराब तस्करों को भारी मात्रा में शराब, शस्त्रों व दो वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडै गये आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाग में कुछ लोग नकली शराब बना रहे है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को दबोच लिया।
थाना चरथावल @muzafarnagarpol द्वारा 05 अवैध शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार।25 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का,3 तमंचे 5 जिन्दा/3 खोखा कार0 315 , चाकू ,10 किग्रा यूरिया, 50 खाली पव्वे व 12 खाली बोतल,01 कार आदि बरामद pic.twitter.com/uC2l5QDl7F
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) July 22, 2020
जिसके कब्जे से २५ पेटी शराब (२४० बोतल व २५० पव्वे) रसीला संतरा हरियाणा मार्का, ०३ अदद तमंचा मय ०५ जिन्दा कारतूस ०३ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०२ अदद चाकू नाजायज, १० किग्रा यूरिया, ५० खाली पव्वे व १२ खाली बोतल, ०१ सेन्ट्रोकार फर्जी नम्बर प्लेट, ०१ प्लेटिना मोटर साईकिल, शराब बनाने के उपकरण-०२ बाल्टी, ०१ मग, ०१ कीप, ०२ इमरजेंसी लाईट) बरामद हुए है।
पुलिस पकडे गये आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। अभियुक्तगण हरियाणा से देशी शराब लाकर उसमें युरिया मिलाकर बेचकर लाभ कमाते थे।
