उत्तर प्रदेश

Baghpat News: मादक पदार्थ बेचने वाले दो तस्कर गांजा व चरस के साथ गिरफ्तार

Baghpat News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्रदेश भर के सभी जिलों में जांच और चौकसी बढ़ा दिया है। इसी सिलसिले में बागपत की बडौत कोतवाली पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दो मादक पदार्थो के तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने पांच किलो गांजा, दो किलो चरस व एक वैगनार कार भी बरामद की है।

Baghpat के कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार को कई इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बडौत पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक वैगनार कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देखकर आरोपित मादक पदार्थो के तस्कर गाड़ी लेकर भागने लगे। तुरंत ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भागकर आरोपितों का पीछा किया। जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

Baghpat पुलिस ने दो मादक पदार्थो के तस्करों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से पुलिस ने पांच किलो गांजा व दो किलो चरस (सुल्फा) व एक वैगनआर कार भी बरामद की है।

आरोपित जनपद बागपत व शामली के रहने वाले है जिनके नाम योगेंद्र पुत्र चरण सिंह निवासी राठौड़ा, छपरौली व मोनू पुत्र तेजपाल निवासी ऊन, झिंझाना बताए गए है। फिलहाल पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है और उनके अन्य आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है।

Baghpat में मादक पदार्थ तस्करों के गिरफ्तारी के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बागपत समेत आसपास के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अन्य तस्करों के बारे में पता लगाने में पुलिस को सफलता मिल सकती है। गौरतलब है कि बागपत पुलिस ने मंगलवार को 5 किलो गांजा और 2 किलो चरस के साथ मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया था।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: info@poojanews.com

News-Desk has 19771 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =