मुजफ्फरनगर में एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु की सूचना
मुजफ्फरनगर:-जानकारी मिली है कि लद्धावाला निवासी एक व्यापारी कोरोना संक्रमण के चलते मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था जिसकी आज मृत्यु हो गई
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के अंदर कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु का यह पहला मामला है
हालांकि मुजफ्फरनगर में अभी तक 12 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है.. इनमें से 11 जनपद से बाहर हुई
मौहल्ला लद्दावाला निवासी एक जूता व्यापारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उपचार के लिए बेगरजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था।व्यापारी की आज मृत्यु हो गई। व्यापारी कुछ अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त था। @cmo_mzn डा0 प्रवीण कुमार चोपडा ने मरीज की मृत्यु की पुष्टि की है। pic.twitter.com/5cVY5glEUx
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) June 30, 2020

Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.