बिना मेकअप आर्टिस्ट के भी टिप-टॉप मेकअप कर इवेंट में पहुंची Disha Patani
Disha Patani अपने लुक्स और ग्लैमर के चलते सोशल मीडिया पर हाईलाइट बनी रहती हैं. एक्ट्रेस की हॉट और हैपनिंग तस्वीरें सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. ऐसी ही एक तस्वीर Disha Patani ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है. यह तस्वीर इन्होंने अपनी स्टोरी में शेयर की है, लेकिन इस बार उनकी ड्रेस नहीं बल्कि उनका कैप्शन इस पूरे इवेंट की हाईलाइट बना. क्योंकि एक विलन रिटर्न्स की पार्टी में पहुंची दिशा ने अपना मेकअप खुद किया.
Disha Patani ने अपने इंस्टाग्राम पर किया है शेयर . बीती रात अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के लिए एक विलन रिटर्न की स्पेशल पार्टी रखी गई थी. स्पेशल पार्टी में तारा सुतारिया दिशा पाटनी एक साथ कई कातिलाना पोज देती नजर आई थी. दोनों के लुक्स बेमिसाल नजर आए जहां तारा सुतारिया चॉकलेट गर्ल बनकर दिखाई दी तो वहीं दिशा पाटनी क्या खूब लगीं.
View this post on Instagram
लेकिन जब मेकअप वाली बात का खुलासा Disha Patani ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया, कि वह पार्टी में मेकअप खुद करके आई हैं तो यूजर्स के तरह तरह के कमेंट उनकी प्रोफाइल पर आने लगे. किसी ने कहा- मैडम इतना पैसा बचाने की क्या जरूरत है. तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- मैडम जो भी हो आप खूब टैलेंटेड है.
View this post on Instagram
Disha Patani ने बिना मेकअप आर्टिस्ट के बेहतरीन मेकअप किया हुआ था. उनके इस लुक को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह मेकअप खुद करके आईं हैं. स्पेशल पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बीती रात से बज बनाए हुए हैं.

