परिवार कल्याण के वरिष्ठ अधिकारी उदयवीर सिंह को सीएमओ ऑफिस में दी गई भावभीनी विदाई, बेटे ने दी गिफ्ट में कार
मुजफ्फरनगर। स्वास्थय विभाग के परिवार कल्याण के वरिष्ठ अधिकारी (डी०डी०एच०ई०ओ) चौधरी उदयवीर सिंह को करीब चालीस साल की नौकरी पूरी सफलता के साथ करने पर विदाई दी गई, इस अवसर पर उनके बेटे सूर्य सिह ने पिता को बलोने मारुति कार गिफ्ट की।
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग के परिवार कल्याण के वरिष्ठ अधिकारी (डी0डी0एच0ई0ओ) चौधरी उदयवीर सिंह को करीब चालीस साल की नौकरी पूरी सफलता के साथ करने पर विदाई दी गई, इस अवसर पर उनके बेटे सूर्य सिह ने पिता को बलोने मारुति कार गिफ्ट की। संचालन डॉ गीतांजलि वर्मा ने किया। @cmo_mzn pic.twitter.com/Zsbbnhvhwh
— News & Features Network (@mzn_news) August 4, 2021
सी एम ओ आफिस मे आयोजित विदाई समारोह मे उदयवीर सिंह ने कहा कि उनको भरपूर सम्मान व प्यार मिला। उन्होंने आम जन के लिए काम किया, सी एम ओ डा०महावीर सिंह फोजदार ने उदयवीर सिह की तारीफ कर उनको सम्मानित किया
इस अवसर पर उनके छोटे बेटे सूर्य सिह ने पिता के सम्मान मे सेवानिवृत्त होने पर सरपराईज कार भेंट की।
इस अवसर पर उनके बडे बेटे वसू चोधरी व भतीजे सुधीर पोरिया व शिवानी, निष्ठा भूपेंद्र शर्मा, धर्मेद्र, काव्य, सरगम, सभी ए सी एम ओ अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ गीतांजलि वर्मा ने किया।

