बीमारी के कारण पिता-पुत्र ने की थी हथौड़े से पीट कर दीपक की हत्या, मां ने किया खुलासा
मुजफ्फरनगर। एक सनसनीखेज मामला उस समय प्रकाश में आया, जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई थी। लेकिन मृतक की माँ का आरोप है कलयुगी पिता-पुत्र ने हथौड़े से पीटकर दीपक की निर्मम हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और तहरीर के अनुसार मामले में कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी।
दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी मोहल्ले का है। जहां सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय दीपक की मौत हो गई थी। लेकिन मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दीपक की मौत में एक सनसनीखेज मामला उस समय प्रकाश में आया
जब मृतक दीपक की मां ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि उसके कलयुगी पति और पुत्र ने दीपक की हथौड़े से पीट कर निर्मम हत्या की है। बताते चलें कलयुगी पिता पुत्र ने अपने ही मासूम बेटे व भाई की हत्या इसलिए कर दी कि वह पिछले कई सालों से बीमार चल रहा था
जिसके कारण कलयुगी पिता और पुत्र उसकी बीमारी को लेकर परेशान चल रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कलयुगी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
मुजफ्फरनगर जनपद में हुई इस वारदात से इंसानियत के साथ साथ खून के रिश्ते भी तार-तार हो गए।

