तेज रफ्तार ट्रक ने एक पिकअप लोडर में जोरदार टक्कर मारी: लोडर के चालक की मौके पर ही मौत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब यहां एनएच 232 (NH-232) पर सरेनी कोतवाली क्षेत्र के गेगासो गंगा पुल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तीन वाहनों में जबरदस्त टक्कर हुई है, जिसमें गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और तीन घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
कानपुर से दाल लादकर 2 पिकअप लोडर रायबरेली के लालगंज जा रहे थे, तभी एनएच 232 पर गेगासो गंगा पुल के पास लालगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक पिकअप लोडर में जोरदार टक्कर मारी
जिसके बाद उसके पीछे आ रहे तेज रफ्तार दूसरे लोडर की भी जबरदस्त टक्कर हो गई। तीनों गाड़ियां आपस में टकराने के बाद आसपास के लोग आवाज सुनकर दौड़े। वही सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पिकअप लोडर में फंसे ड्राइवर समेत चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। इस हादसे में एक पिकअप लोडर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई
जबकि दूसरे पिकअप लोडर के चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया है, वहीं मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
