हाउसफुल 4: बंपर कमाई-फॉक्स स्टार हिंदी
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ ने पहले दिन धमाकेदार कमाई की है. फिल्म को समीक्षकों की तरफ से ज़रूर निराशा हाथ लगी, लेकिन पहले दिन दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया है. फॉक्स स्टार हिंदी की ओर से फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं.
#OneWordReview…#HouseFull4: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐️ ½
Tries too hard to make you laugh, but fails miserably… Bad writing, terrible direction, over the top performances… Weakest film in #HouseFull franchise. #HouseFull4Review pic.twitter.com/qHoU7ZicEK— taran adarsh (@taran_adarsh) October 25, 2019
उनके मुताबिक इसने पहले दिन 19.08 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है.इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं. इनके अलावा फिल्म में चंकी पांडे, राणा दग्गुबाति, रंजीत और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं.खास बात ये है कि ‘हाउसफुल 4’ को मिली ये ओपनिंग इस फ्रैंचाइज़ी की सबसे बड़ी ओपनिंग भी बताई ज रही है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है. दिवाली की छुट्टी का फिल्म को बड़ा फायदा मिल सकता है.
https://www.instagram.com/p/B4EvxM5DLvP/?utm_source=ig_embed
‘हाउसफुल 4’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. फॉक्स स्टार के बैनर तली बनी इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों की बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार कमाई भी की है.
