भारतीय किसान यूनियन पुलिस उत्पीड़न के विरुद्ध खोलेगी मोर्चाः राजू अहलावत
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में एक पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद एवं पुलिस के अन्य कथित उत्पीड़न कार्यों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन की एक आवश्यक बैठक महावीर चैक स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई
जिसमें भारी संख्या में किसान लोग उपस्थित हुए पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकियू के मंडल महासचिव राजू अहलावत ने कहा कि उन्होंने अपने सभी 50 पदाधिकारियों से कह दिया है कि अगले कुछ दिनों में एक-एक हजार कार्यकर्ता का इंतजाम रखें
खूब अवैध वसूली हुई हैं लोकडौन के दौरान। @bkutikait किसानों, पत्रकारों और जनता की लड़ाई लड़ेगी। आंदोलन का आगाज़ हो गया हैं:@Dmalikbku. @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/Flz4FM17NP
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) June 12, 2020
और यह 50000 कार्यकर्ता पुलिस विभाग के विरोध में धरना और प्रदर्शन करेंगे पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजू अहलावत ने आरोप लगाया कि लाख डाउन होने की वजह से और प्रधानमंत्री मोदी की अपील के कारण भारतीय किसान यूनियन काफी समय से पुलिस उत्पीड़न की घटनाओं की अनदेखी कर रही थी
लेकिन अब समय आ गया है जब भारतीय किसान यूनियन पुलिस के तथाकथित कार्यों के विरुद्ध उठ खड़ी हो गई है इस अवसर पर पुलिस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी किसान यूनियन नेताओं की मनोबल करते देखे गए
और मंच से ऐलान किया गया कि भोपा थाने में जो ट्रैक्टर खड़े हुए हैं वह पुलिस वाले रिलीज कर दें अन्यथा भारतीय किसान यूनियन कभी भी सीधा एक्शन लेगी इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिला मंडल एवं प्रदेश के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे
किसानों के लिए @bkutikait के आगामी संघर्ष के बारे में जानकारी देते @Dmalikbku. @Uppolice उत्पीड़न नही होगा बर्दाश्त। @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/s0hp4PhhFZ
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) June 12, 2020
