Iran: सीरिया-इराक बॉर्डर पर ईरानी ट्रकों पर किया गया हमला
Iran पर हो रहे हमलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों के अंदर यहां दो बड़े धमाके हो चुके हैं. पहला हमला कल ईरान के इस्फहान शहर के एक सैन्य ठिकाने पर हुआ, जबकि, दूसरा हमला सीरिया-इराक बॉर्डर पर ईरानी ट्रकों पर किया गया है.
पहले हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था जबकि, दूसरे हमले में प्लेन का इस्तेमाल किया गया है. खबरों की माने तो ईरान के 6 ट्रकों पर प्लेन की मदद से बम गिराए गए हैं. रिपोर्ट्स की अगर माने तो एक अज्ञात प्लेन ने सीरिया-इराक बॉर्डर पर अल-काइम क्रॉसिंग के पास ईरानी ट्रकों के एक काफिले पर हमला कर दिया था.

