जानसठ पुलिस ने दो शातिर दबौचे
जानसठ। अलग अलग स्थानां से दो शातिरों को गिरफ्तार किया। थाना जानसठ पुलिस द्वारा ०१ शातिर अभियुक्त को नयागांव चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना जानसठ का टॉप-१० व हिस्ट्रीशीटर अपराधी है
जिसपर गौकशी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में लगभग ०१ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार मेहताब कुरैशी पुत्र इकबाल निवासी ग्राम तिसंग थाना जानसठ मुजफ्फरनगर के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, अवैध शराब भट्टी जब्त
०१ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना जानसठ पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी को जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। धर्मपाल पुत्र पीतम सासी निवासी ग्राम सोहजनी थाना जानसठ मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से १० लीटर कच्ची शराब, ०४ किलोग्राम यूरिया, ३०० लीटर लहन (नष्ट किया गया), गैस भट्टी, तसला,पाइप, गैस सिलेंडर बरामद किया।

