उत्तर प्रदेश

Lakhimpur News: बंधक बनाकर मदरसे में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, 6 लोगों पर दर्ज हुआ केस

Lakhimpur News: जबरन धर्म परिवर्तन कराने का एक मामला प्रकाश में आया है। यहां एक व्यक्ति ने 5 लोगों के खिलाफ बेटे को बंधक बनाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली मोहम्मदी में तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने एक मदरसा संचालक समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली मोहम्मदी थाना क्षेत्र का है, जहां गारबपुर के रहने वाले दलित जाति के दामोदर ने 6 लोगों पर अपने बेटे अनुज को बंधक बनाकर जबरदस्ती मुस्लिम धर्म परिवर्तन कराने की तहरीर मोहम्मदी कोतवाली में दी। दामोदर ने बताया कि उनका बेटा ईंट भट्ठे पर काम करता था। वहीं से साथ में काम करने वाले साहबान, मुकीम अकलीम आदि अनुज पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते थे।

वहीं से प्रलोभन देकर ये 5 माह पहले उसके बेटे को दिल्ली ले गए थे। तब से वह अपने बेटे को तलाश करता रहा। इसी बीच उसे सूचना मिली कि उसके बेटे को इन लोगों ने एक मदरसे में अनुज को बंद कर रखा है और उसको जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवा कर उसका नाम बिलाल रख दिया है। ये लोग उसको बेटे से मिलने नहीं देते। मिलने जाने पर गली-गलौज करते और मारपीट कर जाति सूचक गालियां देकर भगा देते हैं।

वहीं पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक जबरन धर्म परिवर्तन कराने की तहरीर गारबपुर निवासी दामोदर द्वारा दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर में नामजद शहबान रजा निवासी मोहमदपुर मोहम्मदी, मुकीम निवासी चक पिहानी थाना पसगवां, अकलीम रजा निवासी संतकबीरनगर, अफसर अली निवासी सरैंया मोहम्मदी, इशहाक निवासी प्रतापपुर नीमगांव और मदरसा संचालक यूनुस निवासी महमदपुर थाना मोहम्मदी पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है।

P.K. Tyagi

प्रमोद त्यागी (अधिवक्ता) विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय स्तर के समिति सदस्य हैं। वे टीम समन्वय, प्रकाशित समाचार सामग्री, और भविष्य की संबद्धता/पंजीकरण के लिए जिम्मेदार हैं। सामाजिक न्याय, सांस्कृतिक जागरूकता और धार्मिक समन्वय के प्रति प्रतिबद्ध, पूर्व संपादक के रूप में, उन्होंने समाचार सामग्री की गुणवत्ता और सटीकता सुनिश्चित की है।

P.K. Tyagi has 115 posts and counting. See all posts by P.K. Tyagi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 10 =