उत्तर प्रदेश

kanpur News: फर्जी लोन कराने वाला गैंग गिरफ्तार,बैंकों को लाखों का लगा चुके हैं चूना

kanpur News:  फर्जीवाड़े करके बैंको को चूना लगाना  आदि कामों को अंजाम देने वाले पूरे गैंग को डीसीपी वेस्ट बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति की एसओजी टीम (SOG Team) ने दबोच लिया। गैंग के चार सदस्यों के पास से 16 दो पहिया वाहन भी बरामद हुए हैं। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।

गैंग फर्जी नाम, पता से गाडियाँ फाईनेंस कराकर कम पैसो का लालच देकर लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी (thagi karne wale giroh) करता था। गैंग के 4 सदस्यों को 29 अक्टूबर को गैस प्लांट चौराहा इ.एरिया पनकी से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे व निशानदेही से 16 गाडियाँ (जिसमे 14 स्कूटी तथा 02 मोटरसाइकिल) बरामद की गयीं।

पकड़े गए अभियुक्त में से शुभम सिंह उर्फ कुनाल व आशीष द्विवेदी प्राइवेट बैंको मे फाइनेंस कराने का काम करते रहे हैं। शिवम मौर्या और अमन गुप्ता ग्राहकों को यह लालच देते थे कि 90 हजार रूपये की गाड़ी 70 हजार रूपये मे आन रोड आ जाएगी। इस लालच मे ग्राहक फँस जाते थे और 70 हजार रूपये देकर गाड़ी प्राप्त कर लेते थे। योजना के तहत गाड़ी के पेपर बाद में दिए जाने की बात होती थी और ग्राहक की आईडी /आधार कार्ड को शिवम गुप्ता नामक व्यक्ति के कैफे /जन सेवा केन्द्र से एडिट कराकर फर्जी नाम पते से कागज तैयार कराकर दे देते थे।

70 हजार रूपये मे से 20 हजार रूपये डाउन पेमेंट देकर प्राइवेट बैंकों से मिलीभगत करके बिना वेरिफिकेशन कराए किस्त बनवा देते थे। शुरू मे तीन चार किस्त स्वयं जमा करके अपनी गुडबिल बनाए रखते थे और उसके बाद पता तस्दीक न होने के कारण रिकवर करने वाले परेशान होकर रह जाते थे।

ग्राहक से लिए शेष रूपये आपस में बाँट लेते थे। इसी तरीके से इन लोगो ने जनता व बैंक के साथ फर्जी कागजात तैयार करके धोखा देते थे। कई सालों से यह फर्जीवाड़े का धन्धा कर रहे अभियुक्त अब तक दर्जनों लोगों को वाहन बेच चुके है और बैंको को लाखों का चूना लगा चुके हैं।

पुलिस टाइम ने अमन गुप्ता पुत्र बृजमोहन गुप्ता निवासी 839 पशुपति नगर थाना नौबस्ता, शुभम सिंह उर्फ कुनाल निवासी रंजीत नगर सेट्रल एक्साइज कालोनी थाना नजीराबाद, आशीष द्विवेदी निवासी- कैनाल कालोनी थाना गोविन्द नगर, शिवम मौर्या उर्फ प्रिंस निवासी नूर मोहम्मद का हाता जरीब चौकी.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 8 =