लव आजकल’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ
इम्तियाज अली ने 10 साल पहले ‘लव आजकल’ फिल्म बनाई थी, जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिका में थे. अब उसी तर्ज पर इम्तियाज ने 10 साल बाद उसी नाम से ‘लव आजकल’ फिल्म बनाई है
जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म भी एक लव स्टोरी है.कार्तिक ने इस मौके पर खुलासा किया कि जब वह ‘लुकाछुपी’ के दौरान शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त इम्तियाज का साथ काम करने के लिए कॉल आया था और उस वक्त उन्होंने सेट पर बाथरूम जाने का बहाना बनाकर इम्तियाज से 45 मिनटों तक बाद की थी.
कार्तिक, सारा, इम्तियाज और निर्माता दिनेश विजन की मौजूदगी में आज मुम्बई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस खास मौके पर इम्तियाज ने बताया कि कैसे एक प्रेम कहानी होने के बावजूद उनकी नई लव आजकल उनकी पुरानी लव आजकल से अलग है.
कार्तिक और सारा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके किरदारों की तुलना सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण से नहीं की जानी चाहिए क्योंकि उनके किरदार पुरानी फिल्म के किरदारों से जुदा हैं.
