गंगा की धारा शुकतीर्थ में लाने के साथ कई लक्ष्य होंगे पूरेः Dr. Sanjeev Balyan
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। केंद्रीय राज्यमंत्री Dr. Sanjeev Balyan ने कहा कि वर्ष 2023 व 24 के लिए उनके तीन ड्रीम प्रोजैक्ट है। जिसके लिए उन्होंने प्रयास करना शुरू कर दिया है।पुरकाजी क्षेत्र में काऊ सैन्चूरी पर कौर्ट का स्टे आ जाने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि न्यायिक क्रिया के साथ काऊ सैन्चूरी के निर्माण के प्रयास जारी रहेंगे और कोशिश होगी कि जनपद में एक बड़ी काऊ सैन्चूरी बहुत शीघ्र ही स्थापित की जाये।
मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि गंगा की धारा शुकतीर्थ में लाने के प्रयास जारी है। दो राज्यो के बीच फसा होने के कारण अभी थोडा विलम्ब हो रहा है उम्मीद जताई कि बहुत शीघ्र ही इस कार्य में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके ड्रीम प्रोजैक्टों में अम्बाले से थानाभवन होते हुए मुजफ्फरनगर के बीच से मेरठ में गंगा एक्सप्रेवे में जोड़ा जायेगा। जिससे मुजफ्फरनगर से लम्बी दूरी की यात्रा सुगम हो सकेगी। सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर प्रेसवार्ता करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि मेरठ से पानीपत रेलवे लाइन दौराला, सरधना, बुढ़ाना जौला से होते हुए ऐलम से पानीपत जायेगी।
उन्होंने कहा कि रेपिड रेल को बहुत शीघ्र ही मुजफ्फरनगर तक लाना भा उनके ड्री प्राजेक्टों में से एक है इसके अलावा अन्य प्राजेक्टों पर जनपद में कार्य चल रहा है जो बहुत शीघ्र ही पूरे हो जायेंगे। केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा है। पहले केंद्र सरकार जो बजट में घोषणाएं करती थी उस पर देरी से कार्य शुरू होता था लेकिन अब जो भी घोषणाएं हो रही है उन पर तत्काल कार्य शुरू करा दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र सरकार ने किसानां के लिए किसी बजट में डेढ लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।
केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि इस बजट में दो लाख सहकारी समितियां खोलने का प्रावधान किया गया है। आगामी समय में ये समितियां खोली जायेगी जिससे किसानों को सीधा-सीधा फायदा होगा। डा. संजीव बालियान ने कहा कि उनका नया प्रोजेक्ट यह था कि दिल्ली से मुजफ्फरनगर तक रेलवे लाइन का विस्तारीकरण एवं विद्युतीकरण कराने के बाद एक अन्य प्रोजैक्ट शुरू कराये जाये जिसके लिए केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि दौराला से पानीपत के लिए नयी रेलवे लाइन बनवाई जायेगी जो सरधना, बुढ़ाना के जौला ऐलम होते हुए पानीपत जायेगी।
इसके अलावा मैट्रो रेल को जल्द ही मुजफ्फरनगर तक लाया जायेगा जिससे यहां के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जो डिब्बे रूकते है उनके लिए फिलहाल प्लेटफार्म पर संकेताक नहीं लगे हुए है। जल्द ही संकेताक लगा दिये जायेंगे। जिससे डिब्बे नियत स्थान पर रूकेंगे और यात्रियों को इधर उधर नहीं भागना पडेगा। उन्होंने कहा कि गंगा बैराज पर हैदरवेट लैंड को विकसित कराकर इसे पर्यटन स्थल बनाया जायेगा। इसके लिए गंगा बैराज के दोनों तरफ स्थान चयनित कर वैटलैंड को विकसित कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे सुंदर पर्यटन स्थल बनेगा। शुकतीर्थ में गंगा की धारा लाने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह दो राज्यों के बीच का मामला है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों के सहयोग से ही गंगा की धारा शुकतीर्थ में आ सकती है लेकिन फिलहाल समस्या यह है कि यहां के लिए जो नहरों में पानी जाता है वह प्रत्येक जिले का अलग अलग हिस्सा होता है जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है तथा आपसी समन्वय से प्रयास किया जायेगा कि उत्तराखंड इस मामले में अपना सहयोग करे तो शीघ्र ही यहां गंगा की धारा आ जायेगी।
Dr. Sanjeev Balyan ने कहा कि पानीपत खटीमा राजमार्ग में शामली तक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है आगामी तीन माह में शामली से मुजफ्फरनगर तक का भी कार्य शुरू हो जायेगा। मुजफ्फरनगर से मीरांपुर बाईपास तक जो हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है उसमे लगभग आठ माह का समय लगेगा। जिसके बाद मार्ग शुरू हो जायेगा और लोग कम समय में ही लम्बी दूरी की यात्रा कर पायेंगे।
प्रेसवार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक प्रमोद ऊटवाल, अक्षय पुण्डीर ब्लॉक प्रमुख चरथावल, बिजेंद्र पाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, संजय गर्ग, रेणू गर्ग, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सत्यपाल सिंह पाल, सुधीर खटीक, राजीव गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीन शर्मा, शरद शर्मा, अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

