वोटरों को लुभाने के लिए डांस पार्टी कराने वाले प्रत्याशी समेत कई पर मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के प्रयास तेज
मुजफ्फरनगर। जनपद की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकड़ा गांव में पंचायती चुनाव के प्रचार में वोटरों को लुभाने के लिए बार बालाओं की डांस पार्टी पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भोला शंकर सहित 10 नामजद और 40 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
— News & Features Network (@mzn_news) April 14, 2021
दरअसल तीन दिन पूर्व नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकड़ा गाँव मे जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार भोला शंकर ने वोटरों को लुभाने के लिए बार बालाओं की डांस पार्टी कराई थी
जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने वीडियो के आधार पर प्रत्याशी भोला शंकर सहित 10 नामजद और 40 अज्ञात लोगों पर अचार संहिता का उलंघन करने, कोविड 19 नियमों की धज्जियां उड़ाने ओर धारा 144 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
जिले की पुलिस इससे पहले भी कई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों पर बड़ी-बड़ी कार्यवाई कर चुकी है।

