प्रभास की ‘राधे श्याम’ और राणा दग्गुबाती की ‘हाथी मेरे साथी’ का मोशन पोस्टर रिलीज
आने वाली राणा दग्गुबाती की फिल्म का फ़र्स्ट लुक हुआ रिलीज हो गया है.इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में शूट किया गया है, जो इसे बाकी फिल्मों से अलग करती है. राणा दग्गुबाती ने हाल ही में लॅाकडाउन में अपनी प्रमिका मिहिका बजाज के साथ शादी की थी. जिसको लेकर राणा दग्गुबाती सोशल मीडिया पर छाए हुए थे.
Life begins and the jungle roars #HaathiMereSaathi, in theatres on Makar Sankranti 2021 !! pic.twitter.com/asCKo9MIB1
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 21, 2020
दोनों की शादी परिवार और दोस्तों के बीच बेहद सादगी से हुई थी. वहीं इरोस इंटरनेशल (Eros Enternational) की सबसे बड़ी एडवेंचर फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ के रिलीज डेट सामने आ गई है.
आने वाली राणा दग्गुबाती की फिल्म का फ़र्स्ट लुक हुआ रिलीज हो गया है.इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में शूट किया गया है, जो इसे बाकी फिल्मों से अलग करती है.
Life begins and the jungle roars #HaathiMereSaathi, in theatres on Makar Sankranti 2021 !! pic.twitter.com/asCKo9MIB1
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 21, 2020
राधे श्याम का फ़र्स्ट लुक फ़िल्म की लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया में शेयर किया है. फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं, जबकि भूषण कुमार, वाम्सी और प्रमोद ने इसके निर्माता हैं. पोस्टर के ज़रिए प्रभास को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी गयी हैं.
https://twitter.com/hegdepooja/status/1318796972409589762?s=20
